कोलकाता: गोकुलम केरला एफसी ने पेनाल्टी शूटआउट तक गए सेमीफाइनल मुकाबले में ईस्ट बंगाल को 3-2 (1-1) से मात देकर129वें डुरंड कप के फाइनल में जगह बना ली.
सॉल्ट लेक स्टेडियम में खेले गए मैच में ईस्ट बंगाल की शुरुआत दमदार रही और 18वें मिनट में समाद अली मलिक ने 40 गज की दूरी से शानदार गोल करते हुए अपनी टीम को बढ़त दिला दी.
ईस्ट बंगाल ने पहले हाफ में शानदार खेल दिखाया और ऐसा लग रहा था कि टीम अपनी बढ़त को बनाए रखेगी.
दूसरे हाफ में भी ईस्ट बंगाल ने बेहतरीन खेल दिखाया, लेकिन इंजुरी टाइम में मेहताब सिंह ने गलती की और 18 यार्ड बॉक्स में मोहम्मद इरशाद को गिरा दिया जिससे गोकुलम को पेनाल्टी मिली.
मेहताब को रेड कार्ड दिखाया गया और ईस्ट बंगाल को बाकी का मैच 10 खिलाड़ियों से खेलना पड़ा. मार्कस जोसफ ने गाले करते हुए अपनी टीम को बराबरी पर ला खड़ा किया.
अतिरिक्त समय में कोई गोल नहीं हुआ और मुकाबला पेनाल्टी में गया. पेनाल्टी में ईस्ट बंगाल के तीन खिलाड़ी गेंद को गोल में नहीं डाल पाए जिसमें कप्तान लालरिंदिका राल्ते भी शामिल थे.
गोकुलाम की ओर से तीन खिलाड़ियों ने गेंद को गोल में डाला.