ETV Bharat / sports

आई लीग के 'क्वालिटी' खिलाड़ियों के लिए टीम इंडिया के दरवाजे खुले हैं: स्टीमाक

भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम के मुख्य कोच इगोर स्टीमाक ने कहा, "मुझे लगता है कि हमने खिलाड़ियों के चयन के साथ न्याय किया है. अन्य खिलाड़ियों ने इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) में अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन हमें प्रतिद्वंद्वी के बारे में भी सोचने की जरूरत है. निश्चित रूप से ऐसे लोग होंगे जो हमेशा कहेंगे कि कुछ खिलाड़ी यहां होने के लायक हैं लेकिन कोच के रूप में मुझे टीम का चयन करना है."

Door open for I-League players but no quality at the moment: Stimac
Door open for I-League players but no quality at the moment: Stimac
author img

By

Published : Mar 25, 2021, 8:41 AM IST

दिल्ली: भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम के मुख्य कोच इगोर स्टीमाक ने कहा है कि आई-लीग में खेलने वाले खिलाड़ियों के लिए राष्ट्रीय टीम के दरवाजे बंद नहीं हुए हैं, लेकिन इस समय आई-लीग में क्वालिटी स्तर के खिलाड़ी नहीं हैं.

स्टीमाक ने दुबई में ओमान और यूएई के खिलाफ होने वाले दोस्ताना मुकाबले के लिए जिस 27 सदस्यीय संभावित भारतीय टीम का चयन किया है, उसमें एक भी आई-लीग के खिलाड़ी शामिल नहीं है.

स्टीमाक ने कहा, "मुझे लगता है कि हमने खिलाड़ियों के चयन के साथ न्याय किया है. अन्य खिलाड़ियों ने इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) में अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन हमें प्रतिद्वंद्वी के बारे में भी सोचने की जरूरत है. निश्चित रूप से ऐसे लोग होंगे जो हमेशा कहेंगे कि कुछ खिलाड़ी यहां होने के लायक हैं लेकिन कोच के रूप में मुझे टीम का चयन करना है."

यह भी पढ़ें- हार्दिक-नताशा ने रखी क्रुणाल के जन्मदिन के मौके पर पूल पार्टी, देखिए Pics

स्टीमाक ने कहा कि वो लीग में क्वालिटी और आई-लीग के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के आईएसएल में खेलने से संतुष्ट नहीं हैं.

कोच ने कहा, "आई-लीग के खिलाड़ी राष्ट्रीय टीम में चयन होने के दावेदार नहीं है. क्वालिटी के मामले में फिलहाल, ऐसा कोई खिलाड़ी नहीं है, इसमें छिपाने के लिए कुछ भी नहीं है. आई-लीग में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी आईएसएल में शामिल होने वाले हैं. मैंने पिछले सत्र में आई-लीग मैचों को लाइव देखा था और कुछ खिलाड़ी अच्छे थे और उनमें से अधिकांश अब आईएसएल में खेल रहे हैं."

स्टीमाक ने कहा, "उनके लिए दरवाजे खुले हैं और बंद नहीं हुए हैं. लेकिन हम आंकलन करने के बाद देखेंगे कि खिलाड़ी इसमें आ सकते हैं या नहीं."

दिल्ली: भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम के मुख्य कोच इगोर स्टीमाक ने कहा है कि आई-लीग में खेलने वाले खिलाड़ियों के लिए राष्ट्रीय टीम के दरवाजे बंद नहीं हुए हैं, लेकिन इस समय आई-लीग में क्वालिटी स्तर के खिलाड़ी नहीं हैं.

स्टीमाक ने दुबई में ओमान और यूएई के खिलाफ होने वाले दोस्ताना मुकाबले के लिए जिस 27 सदस्यीय संभावित भारतीय टीम का चयन किया है, उसमें एक भी आई-लीग के खिलाड़ी शामिल नहीं है.

स्टीमाक ने कहा, "मुझे लगता है कि हमने खिलाड़ियों के चयन के साथ न्याय किया है. अन्य खिलाड़ियों ने इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) में अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन हमें प्रतिद्वंद्वी के बारे में भी सोचने की जरूरत है. निश्चित रूप से ऐसे लोग होंगे जो हमेशा कहेंगे कि कुछ खिलाड़ी यहां होने के लायक हैं लेकिन कोच के रूप में मुझे टीम का चयन करना है."

यह भी पढ़ें- हार्दिक-नताशा ने रखी क्रुणाल के जन्मदिन के मौके पर पूल पार्टी, देखिए Pics

स्टीमाक ने कहा कि वो लीग में क्वालिटी और आई-लीग के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के आईएसएल में खेलने से संतुष्ट नहीं हैं.

कोच ने कहा, "आई-लीग के खिलाड़ी राष्ट्रीय टीम में चयन होने के दावेदार नहीं है. क्वालिटी के मामले में फिलहाल, ऐसा कोई खिलाड़ी नहीं है, इसमें छिपाने के लिए कुछ भी नहीं है. आई-लीग में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी आईएसएल में शामिल होने वाले हैं. मैंने पिछले सत्र में आई-लीग मैचों को लाइव देखा था और कुछ खिलाड़ी अच्छे थे और उनमें से अधिकांश अब आईएसएल में खेल रहे हैं."

स्टीमाक ने कहा, "उनके लिए दरवाजे खुले हैं और बंद नहीं हुए हैं. लेकिन हम आंकलन करने के बाद देखेंगे कि खिलाड़ी इसमें आ सकते हैं या नहीं."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.