ब्यूनस आयर्स: अर्जेंटीना के महान फुटबॉलर डिएगो माराडोना के 60वें जन्मदिन के एक हफ्ते बाद ही उनको अस्पताल में भर्ती होना पड़ा जिसके कारण का अनुमान ये लगाया जा रहा था कि उनके उनके मस्तिष्क में रक्तस्राव हो. वहीं अब उनके डॉक्टर ने कहा है कि उनकी सर्जरी सफल रही है.
ये भी पढ़े: REPORTS: डिएगो माराडोना को अर्जेंटीना के अस्पताल ले जाया गया है
माराडोना के न्यूरोसर्जन ने कहा, "हम क्रोनिक सबड्यूरल हेमेटोमा को सफलतापूर्वक निकालने में कामयाब रहे, डिएगो सर्जरी के समय बहुत अच्छी तरह से हालातों का मुकाबला किया, डिएगो जाग रहे हैं, डिएगो अब ठीक हैं."
माराडोना को सबड्यूरल हेमेटोमा था, जो एक झिल्ली और उसके मस्तिष्क के बीच रक्त का संचय है, उनके निजी चिकित्सक, लियोपोल्डो लुके ने कहा.
डॉ. लुके ने कहा कि ये समस्या दुर्घटना की वजह से हुई थी, लेकिन माराडोना ने कहा कि उन्हें ये घटना याद नहीं है.
अर्जेंटीना के महान फुटबॉल खिलाड़ी ब्यूनस आयर्स के बाहर एक निजी क्लिनिक में अपने कमरे में कम से कम 48 घंटे आराम करेंगे.