ETV Bharat / sports

REPORTS: डिएगो माराडोना को अर्जेंटीना के अस्पताल ले जाया गया है - Diego maradona news

मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि माराडोना को अस्पताल में भर्ती कराया गया था ताकि वो कुछ समय के लिए अच्छा महसूस कर सकें. वहीं उनको कुछ दिनों के लिए 'अंडर ओब्जर्वेशन' भी रखा गया है.

Diego Maradona has been taken into hospital in Argentina, local media reported on Monday.
Diego Maradona has been taken into hospital in Argentina, local media reported on Monday.
author img

By

Published : Nov 3, 2020, 11:23 AM IST

ब्यूनस आयर्स: के इपेंससा क्लिनिक में ले जाया गया है. माराडोना फिलहाल स्थानीय क्लब जिमनासिया वाई एसग्रिमा के कोच हैं.

ये भी पढ़े: VIDEO: डिएगो माराडोना के 60 साल पूरे होने पर आईए डालते हैं उनकी जिंदगी पर एक नजर

रिपोर्ट्स में कहा गया है कि माराडोना, जिन्होंने 1986 में अर्जेंटीना के साथ विश्व कप जीता था और अर्जेंटीना के ऑल टाइम ग्रेट खिलाड़ियों में से एक माने जाने वाले मारडोना को अस्पताल में भर्ती कराया गया था ताकि वो कुछ समय के लिए अच्छा महसूस कर सकें. वहीं उनको कुछ दिनों के लिए 'अंडर ओब्जर्वेशन' भी रखा गया है.

माराडोना को अपने जीवनकाल में कई बार अपनी असाधारण जीवनशैली के कारण अस्पताल के चक्कर लगाने पड़े हैं.

पूर्व नेपोली स्ट्राइकर को जनवरी 2019 में पेट में आंतरिक रक्तस्राव के कारण अस्पताल में भर्ती करवाया गया था.

ये भी पढ़े: मेसी फिर गोल करने में नाकाम, बार्सिलोना ने खेला ड्रा

इससे पहले वो रूस में 2018 विश्व कप के समय बीमार पड़ गए थे, जहां वो अर्जेंटीना-नाइजीरिया का मैच देखने के लिए गए हुए थे.

ब्यूनस आयर्स: के इपेंससा क्लिनिक में ले जाया गया है. माराडोना फिलहाल स्थानीय क्लब जिमनासिया वाई एसग्रिमा के कोच हैं.

ये भी पढ़े: VIDEO: डिएगो माराडोना के 60 साल पूरे होने पर आईए डालते हैं उनकी जिंदगी पर एक नजर

रिपोर्ट्स में कहा गया है कि माराडोना, जिन्होंने 1986 में अर्जेंटीना के साथ विश्व कप जीता था और अर्जेंटीना के ऑल टाइम ग्रेट खिलाड़ियों में से एक माने जाने वाले मारडोना को अस्पताल में भर्ती कराया गया था ताकि वो कुछ समय के लिए अच्छा महसूस कर सकें. वहीं उनको कुछ दिनों के लिए 'अंडर ओब्जर्वेशन' भी रखा गया है.

माराडोना को अपने जीवनकाल में कई बार अपनी असाधारण जीवनशैली के कारण अस्पताल के चक्कर लगाने पड़े हैं.

पूर्व नेपोली स्ट्राइकर को जनवरी 2019 में पेट में आंतरिक रक्तस्राव के कारण अस्पताल में भर्ती करवाया गया था.

ये भी पढ़े: मेसी फिर गोल करने में नाकाम, बार्सिलोना ने खेला ड्रा

इससे पहले वो रूस में 2018 विश्व कप के समय बीमार पड़ गए थे, जहां वो अर्जेंटीना-नाइजीरिया का मैच देखने के लिए गए हुए थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.