ETV Bharat / sports

फुटबॉल में वापसी को लेकर उत्सुक हूं : माराडोना - डिएगो माराडोना

माराडोना ने कहा, 'गिमनासिया फैन्स के साथ मेरी बहुत ही सुंदर दोस्ती है. उन्होंने अपने जुनून औरर ईमानदारी से मुझे नपोली क्लब की याद दिला दी है.'

Maradona
Maradona
author img

By

Published : Apr 26, 2020, 2:53 PM IST

ब्यूनस आयर्स: अर्जेंटीना की शीर्ष स्तरीय फुटबॉल लीग (सुपरलीगा अर्जेंटीना) में खेलने वाली टीम गिमनासिया याई ईसग्रिमा ला प्लाता के कोच और देश के महान फुटबॉलर डिएगो माराडोना ने शनिवार को कहा कि वह फिर से काम पर लौटने को लेकर उत्सुक हैं.

उन्होंने कहा कि उनका क्लब के फैन्स के साथ सुंदर दोस्ती है. कोविड-19 महामारी के कारण अर्जेंटीना में 16 मार्च से ही फुटबॉल स्थगित है और अधिकारियों ने अब तक इस बात का कोई संदेश नहीं दिया है कि देश में फुटबॉल कब से शुरू होगा.

डिएगो माराडोना
डिएगो माराडोना

माराडोना ने एक अखबार को दिए साक्षात्कार में कहा, " यह एक बहुत ही अजीब स्थिति है, जिसमें कि हम और पूरी दुनिया है. मैं गिमनासिया मैदान पर फिर से अपने खिलाड़ियों के साथ काम करने के लिए उत्साहित हूं. यह कुछ ऐसा होगा, जैसा कि आप छुटिटयों के बाद फिर से अपनी गर्लफ्रेंड को देखते हो."

माराडोना ने गिमनासिया क्लब के समर्थकों की तुलना उस समय के नपोली के समर्थकों से की, जब वह 1984 से 1991 में नपोली क्लब के लिए खेला करते थे.

डिएगो माराडोना
डिएगो माराडोना

1986 विश्व कप विजेता अर्जेंटीना टीम के सदस्य रहे माराडोना ने कहा, " गिमनासिया फैन्स के साथ मेरी बहुत ही सुंदर दोस्ती है. उन्होंने अपने जुनून औरर ईमानदारी से मुझे नपोली क्लब की याद दिला दी है."

माराडोना ने पिछले साल सितंबर में गिमनासिया क्लब के कोचिंग का कार्यभार संभाला था. तब से लेकर अब तक क्लब ने छह मैच जीते हैं, छह ड्रॉ रहे हैं और 12 हारे हैं.

ब्यूनस आयर्स: अर्जेंटीना की शीर्ष स्तरीय फुटबॉल लीग (सुपरलीगा अर्जेंटीना) में खेलने वाली टीम गिमनासिया याई ईसग्रिमा ला प्लाता के कोच और देश के महान फुटबॉलर डिएगो माराडोना ने शनिवार को कहा कि वह फिर से काम पर लौटने को लेकर उत्सुक हैं.

उन्होंने कहा कि उनका क्लब के फैन्स के साथ सुंदर दोस्ती है. कोविड-19 महामारी के कारण अर्जेंटीना में 16 मार्च से ही फुटबॉल स्थगित है और अधिकारियों ने अब तक इस बात का कोई संदेश नहीं दिया है कि देश में फुटबॉल कब से शुरू होगा.

डिएगो माराडोना
डिएगो माराडोना

माराडोना ने एक अखबार को दिए साक्षात्कार में कहा, " यह एक बहुत ही अजीब स्थिति है, जिसमें कि हम और पूरी दुनिया है. मैं गिमनासिया मैदान पर फिर से अपने खिलाड़ियों के साथ काम करने के लिए उत्साहित हूं. यह कुछ ऐसा होगा, जैसा कि आप छुटिटयों के बाद फिर से अपनी गर्लफ्रेंड को देखते हो."

माराडोना ने गिमनासिया क्लब के समर्थकों की तुलना उस समय के नपोली के समर्थकों से की, जब वह 1984 से 1991 में नपोली क्लब के लिए खेला करते थे.

डिएगो माराडोना
डिएगो माराडोना

1986 विश्व कप विजेता अर्जेंटीना टीम के सदस्य रहे माराडोना ने कहा, " गिमनासिया फैन्स के साथ मेरी बहुत ही सुंदर दोस्ती है. उन्होंने अपने जुनून औरर ईमानदारी से मुझे नपोली क्लब की याद दिला दी है."

माराडोना ने पिछले साल सितंबर में गिमनासिया क्लब के कोचिंग का कार्यभार संभाला था. तब से लेकर अब तक क्लब ने छह मैच जीते हैं, छह ड्रॉ रहे हैं और 12 हारे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.