ब्यूनस आर्यस: डिएगो माराडोना के डॉक्टर, लियोपोल्डो ल्यूक ने सोमवार को कहा कि पूर्व खिलाड़ी माराडोना, "अच्छे शेप में हैं," वहीं उनका मंगलवार को अस्पताल से छुट्टी मिलने के लिए उनको ऑबजर्वेशन में रखा जाएगा.
ये भी पढ़े: माराडोना के डॉक्टर ने बताया उनके अजीब व्यवहार का कारण, कही ये बड़ी बात
डिएगो माराडोना के डॉक्टर ल्यूक ने कहा, "चिकित्सा डॉक्टरों के साथ मिलकर हम एक क्लिनिक थेरेपी से उनकी हालत का मूल्यांकन करेंगे. हम इस बारे में कल बात करने जा रहे हैं,"
ये भी पढ़े: VIDEO: डिएगो माराडोना के 60 साल पूरे होने पर आईए डालते हैं उनकी जिंदगी पर एक नजर
डॉक्टर ल्यूक ने अर्जेंटीना की मीडिया द्वारा माराडोना के COVID -19 से संक्रमित होने वाली खबर को भी खारिज किया. डॉक्टर ल्यूक ने कहा, "डिएगो पहले से बहेतर मेहसूस कर रहे हैं. वो अपने घर जाना चाहते हैं. चिकित्सा के डॉक्टरों के साथ, हम क्लिनिक थेरेपी का मूल्यांकन कर रहे हैं. हम इस बारे में कल बात करेंगे. इसके अलावा, मैं 'कोविड के बारे में मुद्दों को स्पष्ट करना चाहता हूं' कोविड हर जगह है, ये किसी भी जगह हो सकता है, लेकिन हम प्रोटोकॉल का पालन कर रहे हैं."