ETV Bharat / sports

क्यूबा की एक महिला ने दिवंगत डिएगो माराडोना पर बलात्कार का आरोप लगाया, जानिए पूरा मामला

अल्वारेज ने अपने बयान में बताया कि जब वो 16 साल की थीं तब वो माराडोना के साथ एक रिलेशनशिप में थीं. वहीं मारडोना की वजह से उनको ड्रग की लत भी लगी थी.

Cuban woman alleges Diego Maradona raped her when she was 16
Cuban woman alleges Diego Maradona raped her when she was 16
author img

By

Published : Nov 23, 2021, 12:17 PM IST

ब्यूनस आयर्स: क्यूबा की महिला माविस अल्वारेज, जिन्होंने मानव तस्करी के लिए अर्जेंटीना की अदालत में शिकायत दर्ज की है. साथ ही उन्होंने अदालत के सामने दिवंगत फुटबॉल स्टार डिएगो मारडोना पर यौन हिंसा, बलात्कार और शारीरिक शोषण का आरोप लगाया है.

अल्वारेज ने अपने बयान में बताया कि जब वो 16 साल की थीं तब वो माराडोना के साथ एक रिलेशनशिप में थीं. वहीं मारडोना की वजह से उनको ड्रग की लत भी लगी थी.

37 वर्षीय अल्वारेज़ यौन शोषण संबंधित मामले और मानव तस्करी की जांच में अर्जेंटीना की न्याय प्रणाली के सामने गवाही देने के लिए पिछले सप्ताह ब्यूनस आयर्स पहुंची थीं.

ब्यूनस आयर्स में सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान, अल्वारेज ने कहा कि फ़िदेल कास्त्रो की सरकार और माराडोना के करीबी सहयोगियों ने लगभग पांच साल के उनके इस रिश्ते को छुपाने और उनके साथ दुषकर्म किए जाने की बात को कवर किया.

ये भी पढ़ें- डिएगो माराडोना की बायोपिक 'Maradona: Blessed Dream' श्रृंखला का हुआ प्रीमियर

बता दें कि फुटबॉल के दिग्गज ने कास्त्रो के निमंत्रण पर खुद कोकीन की लत का इलाज करने के लिए क्यूबा में कई साल बिताए, जिसके कारण वो मौत की कगार तक आ पहुंचे थे.

हालांकि माराडोना की पिछले साल नवंबर में मौत हो गई थी लेकिन महिला के कानूनी प्रतिनिधि पूर्व फुटबॉलर के करीबी सहयोगियों को निशाना बना रहे हैं, जिसमें उनके पूर्व प्रबंधक गिलर्मो कोपोला और अन्य अर्जेंटीना के दोस्त शामिल हैं जो 2000 के दशक की शुरुआत में क्यूबा में मारडोना के साथ थे.

ब्यूनस आयर्स: क्यूबा की महिला माविस अल्वारेज, जिन्होंने मानव तस्करी के लिए अर्जेंटीना की अदालत में शिकायत दर्ज की है. साथ ही उन्होंने अदालत के सामने दिवंगत फुटबॉल स्टार डिएगो मारडोना पर यौन हिंसा, बलात्कार और शारीरिक शोषण का आरोप लगाया है.

अल्वारेज ने अपने बयान में बताया कि जब वो 16 साल की थीं तब वो माराडोना के साथ एक रिलेशनशिप में थीं. वहीं मारडोना की वजह से उनको ड्रग की लत भी लगी थी.

37 वर्षीय अल्वारेज़ यौन शोषण संबंधित मामले और मानव तस्करी की जांच में अर्जेंटीना की न्याय प्रणाली के सामने गवाही देने के लिए पिछले सप्ताह ब्यूनस आयर्स पहुंची थीं.

ब्यूनस आयर्स में सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान, अल्वारेज ने कहा कि फ़िदेल कास्त्रो की सरकार और माराडोना के करीबी सहयोगियों ने लगभग पांच साल के उनके इस रिश्ते को छुपाने और उनके साथ दुषकर्म किए जाने की बात को कवर किया.

ये भी पढ़ें- डिएगो माराडोना की बायोपिक 'Maradona: Blessed Dream' श्रृंखला का हुआ प्रीमियर

बता दें कि फुटबॉल के दिग्गज ने कास्त्रो के निमंत्रण पर खुद कोकीन की लत का इलाज करने के लिए क्यूबा में कई साल बिताए, जिसके कारण वो मौत की कगार तक आ पहुंचे थे.

हालांकि माराडोना की पिछले साल नवंबर में मौत हो गई थी लेकिन महिला के कानूनी प्रतिनिधि पूर्व फुटबॉलर के करीबी सहयोगियों को निशाना बना रहे हैं, जिसमें उनके पूर्व प्रबंधक गिलर्मो कोपोला और अन्य अर्जेंटीना के दोस्त शामिल हैं जो 2000 के दशक की शुरुआत में क्यूबा में मारडोना के साथ थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.