ETV Bharat / sports

इस फुटबॉलर ने खरीदी दुनिया की सबसे महंगी कार, जानें इसकी कीमत

दुनिया के सबसे अमीर खिलाड़ियों में से एक स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने दुनिया की सबसे कीमती कार खरीदी है. विदेशी मीडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार, रोनाल्डो बुगाती ला वोइतूर नोइरे खरीदी है.

ronaldo
author img

By

Published : May 3, 2019, 10:25 AM IST

लिस्बन : क्रिस्टियानो रोनाल्डो के कार खरीगने की बात की पुष्ठि बुगाती कंपनी ने भी की है कि उन्हें दुनिया की सबसे महंगी कार खरीदने वाला ग्राहक मिल गया है लेकिन उन्होंने नाम को गुप्त रखा है.

क्रिस्टियानो रोनाल्डो
क्रिस्टियानो रोनाल्डो

विदेशी मीडिया की मानें तो रोनाल्डो ने ही इस कार को खरीदा है. ये कार दुनिया की सबसे महंगी कार है, जिसे बुगाटी ने बनाया है. इस कार के लिए रोनाल्डो करीब 11 मिलियन यूरो खर्च किए हैं, भारतीय करेंसी में इसकी कीमत देखें तो ये कार 86 करोड़ के आसपास की है.

रिपोर्ट्स की मानें तो रोनाल्डो को ये कार 2021 में मिलेगी, क्योंकि इस कार को अभी तक अंतिम रूप नहीं दिया गया है. क्रिस्टियानो रोनाल्डो को कार का बहुत शौक है. 2018 में उन्होंने 21.5 लाख पाउंड की बुगाती चिरोन खरीदी थी.

यह भी पढ़ें- मिसेज शमी ने लगाया पुलिस अफसरों पर आरोप, आधी रात को नाइटी में घर से उठाया

इतना ही नहीं मर्सिडीज सी क्लास स्पोर्ट कूप, एस्टन मार्टिन, लैम्बोर्गिनी, उन फरारी 599 जीटीओ, मैक्लॉरेन एमपी 412सी, बेन्टले कॉटिनेंटल जीटीसी स्पीड और रोल्स रॉयस फैंटम के भी रोनाल्डो मालिक हैं.

लिस्बन : क्रिस्टियानो रोनाल्डो के कार खरीगने की बात की पुष्ठि बुगाती कंपनी ने भी की है कि उन्हें दुनिया की सबसे महंगी कार खरीदने वाला ग्राहक मिल गया है लेकिन उन्होंने नाम को गुप्त रखा है.

क्रिस्टियानो रोनाल्डो
क्रिस्टियानो रोनाल्डो

विदेशी मीडिया की मानें तो रोनाल्डो ने ही इस कार को खरीदा है. ये कार दुनिया की सबसे महंगी कार है, जिसे बुगाटी ने बनाया है. इस कार के लिए रोनाल्डो करीब 11 मिलियन यूरो खर्च किए हैं, भारतीय करेंसी में इसकी कीमत देखें तो ये कार 86 करोड़ के आसपास की है.

रिपोर्ट्स की मानें तो रोनाल्डो को ये कार 2021 में मिलेगी, क्योंकि इस कार को अभी तक अंतिम रूप नहीं दिया गया है. क्रिस्टियानो रोनाल्डो को कार का बहुत शौक है. 2018 में उन्होंने 21.5 लाख पाउंड की बुगाती चिरोन खरीदी थी.

यह भी पढ़ें- मिसेज शमी ने लगाया पुलिस अफसरों पर आरोप, आधी रात को नाइटी में घर से उठाया

इतना ही नहीं मर्सिडीज सी क्लास स्पोर्ट कूप, एस्टन मार्टिन, लैम्बोर्गिनी, उन फरारी 599 जीटीओ, मैक्लॉरेन एमपी 412सी, बेन्टले कॉटिनेंटल जीटीसी स्पीड और रोल्स रॉयस फैंटम के भी रोनाल्डो मालिक हैं.

Intro:Body:

दुनिया की सबसे महंगी कार खरीदने वाला है ये फुटबॉलर, जानें इसकी कीमत





लिस्बन : दुनिया के सबसे अमीर खिलाड़ियों में से एक स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो दुनिया की सबसे कीमती कार खरीदने वाले हैं. विदेशी मीडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार, रोनाल्डो बुगाती ला वोइतूर नोइरे खरीदेंगे.

इस बात की पुष्ठि बुगाती कंपनी ने भी की है कि उन्हें दुनिया की सबसे महंगी कार खरीदने वाला ग्राहक मिल गया है लेकिन उन्होंने नाम को गुप्त रखा है.

विदेशी मीडिया की मानें तो रोनाल्डो ही इस कार को खरीदने वाले हैं. ये कार दुनिया की सबसे महंगी कार है, जिसे बुगाटी ने बनाया है. इस कार के लिए रोनाल्डो करीब 11 मिलियन यूरो खर्च करने वाले हैं, भारतीय करेंसी में इसकी कीमत देखें तो ये कार 86 करोड़ के आसपास की है.

रिपोर्ट्स की मानें तो रोनाल्डो को ये कार 2021 में मिलेगी, क्योंकि इस कार को अभी तक अंतिम रूप नहीं दिया गया है. क्रिस्टियानो रोनाल्डो को कार का बहुत शौक है. 2018 में उन्होंने 21.5 लाख पाउंड की बुगाती चिरोन खरीदी थी.

इतना ही नहीं मर्सिडीज सी क्लास स्पोर्ट कूप, एस्टन मार्टिन, लैम्बोर्गिनी, उन फरारी 599 जीटीओ, मैक्लॉरेन एमपी 412सी, बेन्टले कॉटिनेंटल जीटीसी स्पीड और रोल्स रॉयस फैंटम के भी रोनाल्डो मालिक हैं.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.