ETV Bharat / sports

रोनाल्डो ने किया करियर का 750वां गोल, फिर लिखा खास सोशल मीडिया पोस्ट - Cristiano Ronaldo goals

35 साल के रोनाल्डो ने स्पेनिश क्लब रियाल मेड्रिड के लिए 450, इंग्लैंड के फुटबॉल क्लब मैनचेस्टर युनाइटेड के लिए 118, अपने देश पुर्तगाल के लिए 102, और 75 गोल जुवेंतस और पांच गोल स्पोर्टिंग के लिए किए हैं.

रोनाल्डो
रोनाल्डो
author img

By

Published : Dec 3, 2020, 12:27 PM IST

तुरीन : स्टार फुटबॉल खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो के करियर के 750वें गोल की मदद से इटली के क्लब जुवेंतस ने चैम्पियंस लीग में डायनामो कीव को 3-0 से हरा दिया. एलियांज स्टेडियम में बुधवार रात को खेले गए मैच में जुवेंतस के लिए पहला गोल पहले हाफ में फेडेरिको चिएसा ने किया. इसके बाद रोनाल्डो और मोराटा ने गोल दागे.

  • 𝟕𝟓𝟎 goals, 𝟕𝟓𝟎 happy moments, 𝟕𝟓𝟎 smiles in the faces of our supporters. Thank you to all the players and coaches that helped me reach this amazing number, thank you to all my loyal opponents that made me work harder and harder everyday. pic.twitter.com/ZuS4GDOzeh

    — Cristiano Ronaldo (@Cristiano) December 2, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

रोनाल्डो ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में लिखा, "750 गोल, 750 खुशी के पल, प्रशंसकों के चेहरे पर 750 मुस्कुराहटें. सभी खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों का मुझे यहां तक पहुंचाने में मदद करने के लिए शुक्रिया. मेरे सभी विपक्षियों का शुक्रिया जिन्होंने मुझे कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरित किया."

उन्होंने लिखा, "अगली मंजिल 800."

यह भी पढ़ें- पाकिस्तान टीम का आठवां खिलाड़ी हुआ Covid पॉजिटिव

35 साल के रोनाल्डो ने स्पेनिश क्लब रियाल मेड्रिड के लिए 450, इंग्लैंड के फुटबॉल क्लब मैनचेस्टर युनाइटेड के लिए 118, अपने देश पुर्तगाल के लिए 102, और 75 गोल जुवेंतस और पांच गोल स्पोर्टिंग के लिए किए हैं.

तुरीन : स्टार फुटबॉल खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो के करियर के 750वें गोल की मदद से इटली के क्लब जुवेंतस ने चैम्पियंस लीग में डायनामो कीव को 3-0 से हरा दिया. एलियांज स्टेडियम में बुधवार रात को खेले गए मैच में जुवेंतस के लिए पहला गोल पहले हाफ में फेडेरिको चिएसा ने किया. इसके बाद रोनाल्डो और मोराटा ने गोल दागे.

  • 𝟕𝟓𝟎 goals, 𝟕𝟓𝟎 happy moments, 𝟕𝟓𝟎 smiles in the faces of our supporters. Thank you to all the players and coaches that helped me reach this amazing number, thank you to all my loyal opponents that made me work harder and harder everyday. pic.twitter.com/ZuS4GDOzeh

    — Cristiano Ronaldo (@Cristiano) December 2, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

रोनाल्डो ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में लिखा, "750 गोल, 750 खुशी के पल, प्रशंसकों के चेहरे पर 750 मुस्कुराहटें. सभी खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों का मुझे यहां तक पहुंचाने में मदद करने के लिए शुक्रिया. मेरे सभी विपक्षियों का शुक्रिया जिन्होंने मुझे कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरित किया."

उन्होंने लिखा, "अगली मंजिल 800."

यह भी पढ़ें- पाकिस्तान टीम का आठवां खिलाड़ी हुआ Covid पॉजिटिव

35 साल के रोनाल्डो ने स्पेनिश क्लब रियाल मेड्रिड के लिए 450, इंग्लैंड के फुटबॉल क्लब मैनचेस्टर युनाइटेड के लिए 118, अपने देश पुर्तगाल के लिए 102, और 75 गोल जुवेंतस और पांच गोल स्पोर्टिंग के लिए किए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.