लिस्बन : दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर्स में से एक क्रिस्टियानो रोनाल्डो का मंगलवार को कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया था. अब उनकी एक फोटो सामने आई है जिसमें वे लिस्बन में अपने टीम को ट्रेनिंग करते हुए बालकनी से देख रहे हैं. गौरतलब है कि पुर्तगाल के फुटबॉल फेडरेशन ने मंगलवार को इस बात की जानकारी दी थी.
35 वर्षीय जुवेंतस के स्ट्राइकर बुधवार को होने वाले यूईएफए नेशंस लीग के मैच का हिस्सा नहीं होंगे. ये मैच स्वीडन के खिलाफ होने वाला था. फेडरेशन ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा है कि रोनाल्डो को कोई सिंप्टम नहीं हैं और उनको आइसोलेशन में रखा गया है.
आपको बता दें कि इस खबर के आने के बाद रोनाल्डो की एक फोटो सामने आई थी जिसमें वे अपनी बालकनी में बैठ कर कैमरे के सामने थंब्स अप करते दिख रहे थे.
पिछले हफ्ते पांच बार के बैलन डी ऑर विजेता रोनाल्डो ने फ्रांस के खिलाफ नेशंस लीग का मैच खेला था और स्पेन के खिलाफ दोस्ताना मैच खेला था. इसका मतलब ये हुआ कि वे कई स्टार फुटबॉलर्स के संपर्क में आ चुके थे.
रविवार की रात को खेले गए फ्रांस के बीच मैच में रोनाल्डो को पीएसजी के कायलिन एमबापे के साथ हाथ मिलाते हुए देखा गया था. उन्होंने पैरिस में फ्रांस के खिलाफ 90 मिनट तक मैच खेला था, वो मैच गोलरहित रहा था.
इतना ही नहीं उनके टीम के खिलाड़ियों के लिए भी ये खतरे की बात है क्योंकि ये खबर आने से कुछ घंटे पहले ही रोनाल्डो ने अपनी टीम के खिलाड़ियों के साथ खाना खाते हुए फोटो शेयर की थी. रोनाल्डो के पॉजिटिव आने के बाद उनके साथी खिलाड़ियों के भी टेस्ट करवाए गए, वो सब नेगेटिव आए.
फ्रेंच की टीम भी नेगेटिव आई है. पुर्तगाल के दो खिलाड़ियों के कोविड-19 पॉजिटिव आने के बाद ही रोनाल्डो पॉजिटिव आए थे. रोनाल्डो के बारे में ऐसी खबर आने के बाद उनकी गर्लफ्रेंड जॉर्जिना ने भी उनके साथ वीडियो कॉल कर स्क्रीनशॉट शेयर किया. साथ ही उन्होंने लिखा कि आप मेरी प्रेरणा हैं.