लिस्बन : पुर्तगाल के स्टार फॉरवर्ड क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने फील्ड से बाहर एक और मुकाम हासिल कर लिया है. वे दुनिया के पहले ऐसे इंसान बन गए हैं जिनके सोशल मीडिया पर 500 मिलियन फॉलोअर्स हो गए हैं.
आपको बता दें कि इंस्टाग्राम पर उनको 261 मिलियन लोग फॉलो करते हैं. फेसबुक पर उनके 125 मिलियन फॉलोअर्स हैं और ट्विटर पर उनके 91 मिलियन फॉलोअर्स हैं. वो ट्विटर पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले सेलेब्रिटी हैं. इससे पहले वे इंस्टाग्राम पर 250 मिलियन फॉलोअर्स वाले पहले सेलेब्रिटी बने थे.
यह भी पढ़ें- लक्ष्मण ने कहा, जीतना है टी20 वर्ल्ड कप तो जल्द दूर करनी होगी ये दो बड़ी कमजोरियां
गौरतलब है कि पांच बार के बैलन डि ऑर विजेता रोनाल्डो की दुनियाभर में फैन फॉलोइंग है और वे सबसे मशहूर खिलाड़ी हैं. फोर्ब्स के मुताबिक, इंस्टाग्राम से वो एक स्पॉन्सर्ड पोस्ट से एक मिलियन डॉलर कमा लेते हैं.