ETV Bharat / sports

क्रिस्टियानो रोनाल्डो : स्टार फुटबॉलर के बारे में ये 14 किस्से हमेशा के लिए बदल सकते हैं आपकी राय - portugal football

पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो की इमेज भले ही कई लोगों के जहन में नकारात्मक है लेकिन उन्होंने अपनी जिंदगी में कई ऐसे काम किए हैं जिसे जान कर किसी की भी सोच उनके लिए हमेशा के लिए बदल जाएगी.

RONALDO
author img

By

Published : Sep 21, 2019, 2:25 PM IST

Updated : Oct 1, 2019, 11:16 AM IST

हैदराबाद : पुर्तगाल और जुवेंटस के स्टार फॉरवर्ड फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो जुवेंटस में एक हफ्ते में लगभग 500,000 पाउंड कमाते हैं. इसके अलावा विश्व के सबसे बड़े ब्रैंड्स के साथ भी उनका करार है. साथ ही वो उनकी सीआर7 नाम की खुद की कंपनी है जो कपड़े और जूते बनाती है. रोनाल्डो की इमेज भले ही कई लोगों के जहन में नकारात्मक है लेकिन उन्होंने अपनी जिंदगी में कई ऐसे काम किए हैं जिसे जान कर किसी भी सोच उनके लिए हमेशा के लिए बदल जाएगी.

रियल मेड्रिड और जुवेंटस में प्रदर्शन के कारण रोनाल्डो विश्व के एथलीट्स में सबसे अलग साबित हुए हैं. उनकी कौशलता और उपलब्धियों के कारण फैंस उनसे बेहद प्यार करते हैं लेकिन वहीं दूसरी ओर एक समूह ऐसा भी है जो उन्हें पसंद नहीं करता. उनके ढीठ व्यवहार और ब्रैंड और खुद को लेकर जुनूनियत के कारण उनको कई लोग पसंद नहीं करते. लेकिन बहुत कम लोगों को ही पता है कि वे जरूरतमंदों के लिए हमेश खड़े रहे हैं और हमेशा उनसे जितना बन पड़ा, उन्होंने किया है. यहां आप वो 14 किस्से पढ़ सकते हैं जिससे कह सकते हैं कि रोनाल्डो का दिल बहुत बड़ा है.

उनकी यूरोपियन गोल्डन बूट

गोल्डन बूट के साथ रोनाल्डो
गोल्डन बूट के साथ रोनाल्डो
साल 2011 में रोनाल्डो को यूरोपियन गोल्डन बूट से सम्मानित किया गया था जब उस सीजन उन्होंने 40 गोल मारे थे. वो बूट अपनी ट्रॉफी रूम में रखने के बजाए उन्होंने चैरिटी के लिए बेच दिया था. उस बूट की नीलामी की गई थी जो 1.2 मिलियन पाउंड्स में बिकी थी. ये पूरी रकम उन्होंने युद्धग्रस्त गाजा में स्कूल बनाने के लिए दान कर दिया था.बैलोन डी'ऑर
बैलोन डी ऑर के साथ रोनाल्डो
बैलोन डी ऑर के साथ रोनाल्डो
रोनाल्डो ने लंदन में अपनी 2013 की बैलोन डी'ऑर ट्रॉफी नीलाम कर दी थी. जिससे उनको 530,000 पाउंड्स मिले जो उन्होंने मेक ए विश फाउंडेशन को दान कर दिए थे. ये फाउंडेशन जिंदगी और मौत के बीच झूल रहे बीमार बच्चों को अपनी कोई भी इच्छा पूरी करने का मौका देता है.चैरिटी के एंबेसडर भी हैं रोनाल्डोरोनाल्डो विश्व स्तर पर लोगों की मदद करने के लिए जाने जाते हैं. वे तीन बड़ी चैरिटी (सेव द चिल्ड्रन, यूनिसेफ और वर्ल्ड विजन) के एंबेसडर भी हैं. 2014 में बैलोन डी ओर जीतने के बाद उन्होंने कहा था कि वे कुछ बच्चों से मिले थे जिन्हें लिकेमिया था.
बीमार बच्चों के साथ रोनाल्डो
बीमार बच्चों के साथ रोनाल्डो
पिछले साल उन्होंने सीरियाई युद्ध से त्रस्त बच्चों के लिए एक मेसेज रिकॉर्ड कर के भेजा था और कहा था कि वे सच्चे हीरो हैं और रोनाल्डो उनके साथ हैं. उन्होंने सेव द चिल्ड्रन फाउंडेशन को डोनेट दान दिए थे इस शर्त पर कि रकम किसी को पता न चल पाए.मैच के बाद मिला बोनस, वो भी किया डोनेटरोनाल्डो अपने बेहतरीन प्रदर्शन के लिए मशहूर हैं. इसके लिए उनको कई बार बोनस भी मिल चुका है. साल 2013 में यूफा टीम ऑफ द इयर का खिताब मिला था जिसमें उनको 89,000 पाउंड्स मिले थे. ये रकम उन्होंने रेड क्रॉस को दे दी थी. 2014 में रियल मेड्रिड ने अपना 10वीं यूरोपियन कप की ट्रॉफी जीती थी. जिसके लिए उनको 450,000 पाउंड्स दिए गए थे. ये रकम भी उन्होंने उन तीनों फाउंडेशन में बांट दी जिसके वे एंबेसडर हैं.पैसे ही नहीं रक्त और बोन मैरो भी किया दानइस दौर में ज्यादातर फुटबॉलर्स के शरीर पर कई टैटू दिख जाएंगे लेकिन 32 वर्षीय रोनाल्डो ने एक भी टैटू नहीं बनवाया है. इसके पीछे एक कारण है. वे नियमित तौर पर रक्तदान करते रहते हैं और ऐसे कई अभियान से जुड़े हैं जो रक्तदान करने के लिए लोगों को प्रत्साहित करते हैं.
रक्तदान करते रोनाल्डो
रक्तदान करते रोनाल्डो
इतना ही नहीं अपने पूर्व टीम-मेट कार्लोस मार्टिंस के बीमार बेटे को बोन मैरो की जरूरत थी जिसके लिए रोनाल्डो ने अपना बोन मैरो दान कर दिया था.2015 में नेपाल में आए भूकंप से त्रस्त लोगों की मदद कीअफ्रैल 2015 में नेपाल में प्राकृतिक आपदा के कारण कई लोगों की जान और संपत्ति का नुकसान हो गया था. जिसमें लोगों की मदद के लिए रोनाल्डो ने एक बड़ी रकम दान की थी. इसमें लगभग 9000 लोगों की मृत्यु हुई थी और 22000 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे. इसमें सेव द चिल्ड्रन के आपदा सहायता फंड को रोनाल्डो ने बड़ी रकम भेजी थी जो राशि आज भी एक राज है. लेकिन कहा जाता है कि रोनाल्डो ने 5 मिलियन पाउंड्स डोनेट किए थे.
नेपाल में आए भूकंप के बाद का माहौल
नेपाल में आए भूकंप के बाद का माहौल
कैंसर सेंटर की भी मदद कीरोनाल्डो की मां डोलोरेस अवीरो को ब्रेस्ट कैंसर था जो साल 2007 में ठीक हो गया था. जिस केयर सेंटर ने उनकी मां को नया जीवन दिया था उसको रोनाल्डो ने 120,000 पाउंड्स दान किए थे.
रोनाल्डो और उनकी मां
रोनाल्डो और उनकी मां
एक अनाथ बच्चे को दिया था न्योतालेबानन की राजधानी बीरट में रियल मेड्रिड के एक फैन हैडर के माता-पिता सुसाइड बॉम्बर के कारण जान गंवा बैठे थे जिसके बाद हैडर अनाथ हो गया था. एक लोकल रिपोर्टर की मदद से उस बच्चे से रोनाल्डो मिले और उसे अपनी गोद में बैठा कर उसे प्यार किया. अपने हीरो से मिलने के बाद हैडर बहुत रोया था.अपने नन्हे फैन की मदद कीरोनाल्डो को नौ साल के बच्चे नुहुजट गुइलेन के बारे में पता चला था जिसे टर्मिनल कैंसर था. वो रोनाल्डो का फैन था. उसके बारे में सुन पर रोनाल्डो ने तुरंत ड्राइवर को भेज कर नुहुजट के परिवार को अपने पास बुलवाया. वो तब रियल मेड्रिड टीम के साथ एक होटल में ठहरे थे. उसके बाद उन्होंने बर्नाबेउ में खेले गए मैच में प्राइवेट बॉक्स में नुहुजट को मैच देखने का मौका दिया और मैच में एक गोल मारा था जो रोनाल्डो ने नुहुजट को समर्पित कर दिया.
नौ साल के बच्चे नुहुजट गुइलेन के साथ रोनाल्डो
नौ साल के बच्चे नुहुजट गुइलेन के साथ रोनाल्डो
बच्चे के पिता से बात करने के बाद रोनाल्डो को पता चला कि नुहुजट का बच पाना बहुत मुश्किल है. फिर भी उन्होंने पता किया कि यूएस में उनका इलाज हो सकता है, जिसका पूरा खर्चा फुटबॉलर ने उठाया था. फिल भी साल 2013 में नुहुजट ने दम तोड़ दिया.रोनाल्डो अपने फैंस को दिखाते हैं दरियादिलीरोनाल्डो से मिलने के लिए उनके फैंस मैदान में उतर आते हैं. लेकिन उनको इग्नोर करने के बजाए वे उनसे मिलते हैं और सुरक्षाकर्मियों से बचा लेते हैं.
रोनाल्डो से मिलने मैदान में घुसा नन्हा फैन
रोनाल्डो से मिलने मैदान में घुसा नन्हा फैन
10 महीने छोटे फैन की भी मदद कीसाल 2014 में 10 महीने छोटे रोनाल्डो के फैन एरिक की मां ने रोनाल्डो से अपनी शर्ट अपने बेटे के लिए मांगी थी. उनके बेटे को कॉर्टिकल डिसप्लेसिया था. दिमाग की असामान्यता के कारण उस बच्चे की एक दिन में 30 सर्जरी हुई थी. इस बात का जब रोनाल्डो को पता चला तब उन्होंने नन्हे फैन के इलाज के लिए 55000 पाउंड्स दे दिए. साथ ही ये भी कहा कि उसके इलाज में जो भी खर्चा आएगा वो देने के लिए तैयार हैं.इतना ही नहीं एरिक की परवरिश के लिए उन्होंने अपनी किट पर साइन कर के नीलाम कर दिया था और इसकी राशि उन्होंने एरिक की मां को दी थी.
रोनाल्डो के फैन एरिक और उनकी मां
रोनाल्डो के फैन एरिक और उनकी मां
अपने बेस्ट फ्रेंड को दिया खास तोहफारोनाल्डो के बेस्ट फ्रेंड जॉर्ज मेंडिस ने सैंड्रा से साल 2015 में शादी की थी. शादी में तोहफे के तौर पर उन्होंने ग्रीक द्वीप खरीद कर उनके नाम कर दिया था. जिसकी कीमत 40 मिलियन पाउंड्स थी.होटल स्टाफ को दो बार दिया बड़ा टिपकोस्टा नवारिनो रिजॉर्ट के रोनाल्डो बहुत बड़े फैन हैं. ये दक्षिणी ग्रीस में स्थित है, वहां वो पिछले दो बार से गर्मी के वक्त समय बिता रहे हैं. साा 2018 और 2019 में एक हफ्ते ठहरने के बाद रोनाल्डो ने होटल के स्टाफ को 20,000 पाउंड्स टिप दिया था.जिन लोगों ने उनकी गरीबी में मदद की उनकी मदद के लिए भी हैं तैयाररोनाल्डो ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया था कि बचपन में भूख लगने पर तीन औरतें उनको बर्गर खिलाया करती थीं. उन्होंने अपील की कि वे चाहते हैं कि अगर वो महिलाएं उनको मिल जाएं तो वो उनको डिनर करने ट्युरिन या लिस्बन बुलाएंगे.उनकी अपली के बाद तीन में से एक महिला तो सामने आ गई लेकिन अभी बाकी दो महिलाओं का कुछ पता नहीं चल सका है.

हैदराबाद : पुर्तगाल और जुवेंटस के स्टार फॉरवर्ड फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो जुवेंटस में एक हफ्ते में लगभग 500,000 पाउंड कमाते हैं. इसके अलावा विश्व के सबसे बड़े ब्रैंड्स के साथ भी उनका करार है. साथ ही वो उनकी सीआर7 नाम की खुद की कंपनी है जो कपड़े और जूते बनाती है. रोनाल्डो की इमेज भले ही कई लोगों के जहन में नकारात्मक है लेकिन उन्होंने अपनी जिंदगी में कई ऐसे काम किए हैं जिसे जान कर किसी भी सोच उनके लिए हमेशा के लिए बदल जाएगी.

रियल मेड्रिड और जुवेंटस में प्रदर्शन के कारण रोनाल्डो विश्व के एथलीट्स में सबसे अलग साबित हुए हैं. उनकी कौशलता और उपलब्धियों के कारण फैंस उनसे बेहद प्यार करते हैं लेकिन वहीं दूसरी ओर एक समूह ऐसा भी है जो उन्हें पसंद नहीं करता. उनके ढीठ व्यवहार और ब्रैंड और खुद को लेकर जुनूनियत के कारण उनको कई लोग पसंद नहीं करते. लेकिन बहुत कम लोगों को ही पता है कि वे जरूरतमंदों के लिए हमेश खड़े रहे हैं और हमेशा उनसे जितना बन पड़ा, उन्होंने किया है. यहां आप वो 14 किस्से पढ़ सकते हैं जिससे कह सकते हैं कि रोनाल्डो का दिल बहुत बड़ा है.

उनकी यूरोपियन गोल्डन बूट

गोल्डन बूट के साथ रोनाल्डो
गोल्डन बूट के साथ रोनाल्डो
साल 2011 में रोनाल्डो को यूरोपियन गोल्डन बूट से सम्मानित किया गया था जब उस सीजन उन्होंने 40 गोल मारे थे. वो बूट अपनी ट्रॉफी रूम में रखने के बजाए उन्होंने चैरिटी के लिए बेच दिया था. उस बूट की नीलामी की गई थी जो 1.2 मिलियन पाउंड्स में बिकी थी. ये पूरी रकम उन्होंने युद्धग्रस्त गाजा में स्कूल बनाने के लिए दान कर दिया था.बैलोन डी'ऑर
बैलोन डी ऑर के साथ रोनाल्डो
बैलोन डी ऑर के साथ रोनाल्डो
रोनाल्डो ने लंदन में अपनी 2013 की बैलोन डी'ऑर ट्रॉफी नीलाम कर दी थी. जिससे उनको 530,000 पाउंड्स मिले जो उन्होंने मेक ए विश फाउंडेशन को दान कर दिए थे. ये फाउंडेशन जिंदगी और मौत के बीच झूल रहे बीमार बच्चों को अपनी कोई भी इच्छा पूरी करने का मौका देता है.चैरिटी के एंबेसडर भी हैं रोनाल्डोरोनाल्डो विश्व स्तर पर लोगों की मदद करने के लिए जाने जाते हैं. वे तीन बड़ी चैरिटी (सेव द चिल्ड्रन, यूनिसेफ और वर्ल्ड विजन) के एंबेसडर भी हैं. 2014 में बैलोन डी ओर जीतने के बाद उन्होंने कहा था कि वे कुछ बच्चों से मिले थे जिन्हें लिकेमिया था.
बीमार बच्चों के साथ रोनाल्डो
बीमार बच्चों के साथ रोनाल्डो
पिछले साल उन्होंने सीरियाई युद्ध से त्रस्त बच्चों के लिए एक मेसेज रिकॉर्ड कर के भेजा था और कहा था कि वे सच्चे हीरो हैं और रोनाल्डो उनके साथ हैं. उन्होंने सेव द चिल्ड्रन फाउंडेशन को डोनेट दान दिए थे इस शर्त पर कि रकम किसी को पता न चल पाए.मैच के बाद मिला बोनस, वो भी किया डोनेटरोनाल्डो अपने बेहतरीन प्रदर्शन के लिए मशहूर हैं. इसके लिए उनको कई बार बोनस भी मिल चुका है. साल 2013 में यूफा टीम ऑफ द इयर का खिताब मिला था जिसमें उनको 89,000 पाउंड्स मिले थे. ये रकम उन्होंने रेड क्रॉस को दे दी थी. 2014 में रियल मेड्रिड ने अपना 10वीं यूरोपियन कप की ट्रॉफी जीती थी. जिसके लिए उनको 450,000 पाउंड्स दिए गए थे. ये रकम भी उन्होंने उन तीनों फाउंडेशन में बांट दी जिसके वे एंबेसडर हैं.पैसे ही नहीं रक्त और बोन मैरो भी किया दानइस दौर में ज्यादातर फुटबॉलर्स के शरीर पर कई टैटू दिख जाएंगे लेकिन 32 वर्षीय रोनाल्डो ने एक भी टैटू नहीं बनवाया है. इसके पीछे एक कारण है. वे नियमित तौर पर रक्तदान करते रहते हैं और ऐसे कई अभियान से जुड़े हैं जो रक्तदान करने के लिए लोगों को प्रत्साहित करते हैं.
रक्तदान करते रोनाल्डो
रक्तदान करते रोनाल्डो
इतना ही नहीं अपने पूर्व टीम-मेट कार्लोस मार्टिंस के बीमार बेटे को बोन मैरो की जरूरत थी जिसके लिए रोनाल्डो ने अपना बोन मैरो दान कर दिया था.2015 में नेपाल में आए भूकंप से त्रस्त लोगों की मदद कीअफ्रैल 2015 में नेपाल में प्राकृतिक आपदा के कारण कई लोगों की जान और संपत्ति का नुकसान हो गया था. जिसमें लोगों की मदद के लिए रोनाल्डो ने एक बड़ी रकम दान की थी. इसमें लगभग 9000 लोगों की मृत्यु हुई थी और 22000 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे. इसमें सेव द चिल्ड्रन के आपदा सहायता फंड को रोनाल्डो ने बड़ी रकम भेजी थी जो राशि आज भी एक राज है. लेकिन कहा जाता है कि रोनाल्डो ने 5 मिलियन पाउंड्स डोनेट किए थे.
नेपाल में आए भूकंप के बाद का माहौल
नेपाल में आए भूकंप के बाद का माहौल
कैंसर सेंटर की भी मदद कीरोनाल्डो की मां डोलोरेस अवीरो को ब्रेस्ट कैंसर था जो साल 2007 में ठीक हो गया था. जिस केयर सेंटर ने उनकी मां को नया जीवन दिया था उसको रोनाल्डो ने 120,000 पाउंड्स दान किए थे.
रोनाल्डो और उनकी मां
रोनाल्डो और उनकी मां
एक अनाथ बच्चे को दिया था न्योतालेबानन की राजधानी बीरट में रियल मेड्रिड के एक फैन हैडर के माता-पिता सुसाइड बॉम्बर के कारण जान गंवा बैठे थे जिसके बाद हैडर अनाथ हो गया था. एक लोकल रिपोर्टर की मदद से उस बच्चे से रोनाल्डो मिले और उसे अपनी गोद में बैठा कर उसे प्यार किया. अपने हीरो से मिलने के बाद हैडर बहुत रोया था.अपने नन्हे फैन की मदद कीरोनाल्डो को नौ साल के बच्चे नुहुजट गुइलेन के बारे में पता चला था जिसे टर्मिनल कैंसर था. वो रोनाल्डो का फैन था. उसके बारे में सुन पर रोनाल्डो ने तुरंत ड्राइवर को भेज कर नुहुजट के परिवार को अपने पास बुलवाया. वो तब रियल मेड्रिड टीम के साथ एक होटल में ठहरे थे. उसके बाद उन्होंने बर्नाबेउ में खेले गए मैच में प्राइवेट बॉक्स में नुहुजट को मैच देखने का मौका दिया और मैच में एक गोल मारा था जो रोनाल्डो ने नुहुजट को समर्पित कर दिया.
नौ साल के बच्चे नुहुजट गुइलेन के साथ रोनाल्डो
नौ साल के बच्चे नुहुजट गुइलेन के साथ रोनाल्डो
बच्चे के पिता से बात करने के बाद रोनाल्डो को पता चला कि नुहुजट का बच पाना बहुत मुश्किल है. फिर भी उन्होंने पता किया कि यूएस में उनका इलाज हो सकता है, जिसका पूरा खर्चा फुटबॉलर ने उठाया था. फिल भी साल 2013 में नुहुजट ने दम तोड़ दिया.रोनाल्डो अपने फैंस को दिखाते हैं दरियादिलीरोनाल्डो से मिलने के लिए उनके फैंस मैदान में उतर आते हैं. लेकिन उनको इग्नोर करने के बजाए वे उनसे मिलते हैं और सुरक्षाकर्मियों से बचा लेते हैं.
रोनाल्डो से मिलने मैदान में घुसा नन्हा फैन
रोनाल्डो से मिलने मैदान में घुसा नन्हा फैन
10 महीने छोटे फैन की भी मदद कीसाल 2014 में 10 महीने छोटे रोनाल्डो के फैन एरिक की मां ने रोनाल्डो से अपनी शर्ट अपने बेटे के लिए मांगी थी. उनके बेटे को कॉर्टिकल डिसप्लेसिया था. दिमाग की असामान्यता के कारण उस बच्चे की एक दिन में 30 सर्जरी हुई थी. इस बात का जब रोनाल्डो को पता चला तब उन्होंने नन्हे फैन के इलाज के लिए 55000 पाउंड्स दे दिए. साथ ही ये भी कहा कि उसके इलाज में जो भी खर्चा आएगा वो देने के लिए तैयार हैं.इतना ही नहीं एरिक की परवरिश के लिए उन्होंने अपनी किट पर साइन कर के नीलाम कर दिया था और इसकी राशि उन्होंने एरिक की मां को दी थी.
रोनाल्डो के फैन एरिक और उनकी मां
रोनाल्डो के फैन एरिक और उनकी मां
अपने बेस्ट फ्रेंड को दिया खास तोहफारोनाल्डो के बेस्ट फ्रेंड जॉर्ज मेंडिस ने सैंड्रा से साल 2015 में शादी की थी. शादी में तोहफे के तौर पर उन्होंने ग्रीक द्वीप खरीद कर उनके नाम कर दिया था. जिसकी कीमत 40 मिलियन पाउंड्स थी.होटल स्टाफ को दो बार दिया बड़ा टिपकोस्टा नवारिनो रिजॉर्ट के रोनाल्डो बहुत बड़े फैन हैं. ये दक्षिणी ग्रीस में स्थित है, वहां वो पिछले दो बार से गर्मी के वक्त समय बिता रहे हैं. साा 2018 और 2019 में एक हफ्ते ठहरने के बाद रोनाल्डो ने होटल के स्टाफ को 20,000 पाउंड्स टिप दिया था.जिन लोगों ने उनकी गरीबी में मदद की उनकी मदद के लिए भी हैं तैयाररोनाल्डो ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया था कि बचपन में भूख लगने पर तीन औरतें उनको बर्गर खिलाया करती थीं. उन्होंने अपील की कि वे चाहते हैं कि अगर वो महिलाएं उनको मिल जाएं तो वो उनको डिनर करने ट्युरिन या लिस्बन बुलाएंगे.उनकी अपली के बाद तीन में से एक महिला तो सामने आ गई लेकिन अभी बाकी दो महिलाओं का कुछ पता नहीं चल सका है.
Intro:Body:

क्रिस्टियानो रोनाल्डो : ये 14 किस्से स्टार फुटबॉलर के बारे में हमेशा के लिए बदल देंगे आपकी राय





पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो की इमेज भले ही कई लोगों के जहन में नकारात्मक है लेकिन उन्होंने अपनी जिंदगी में कई ऐसे काम किए हैं जिसे जान कर किसी भी सोच उनके लिए हमेशा के लिए बदल जाएगी.

हैदराबाद : पुर्तगाल और जुवेंटस के स्टार फॉरवर्ड फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो जुवेंटस में एक हफ्ते में लगभग 500,000 पाउंड कमाते हैं. इसके अलावा विश्व के सबसे बड़े ब्रैंड्स के साथ भी उनका करार है. साथ ही वो उनकी सीआर7 नाम की खुद की कंपनी  है जो कपड़े और जूते बनाती है. रोनाल्डो की इमेज भले ही कई लोगों के जहन में नकारात्मक है लेकिन उन्होंने अपनी जिंदगी में कई ऐसे काम किए हैं जिसे जान कर किसी भी सोच उनके लिए हमेशा के लिए बदल जाएगी.

रियल मेड्रिड और जुवेंटस में प्रदर्शन के कारण रोनाल्डो विश्व के एथलीट्स में सबसे अलग साबित हुए हैं. उनकी कौशलता और उपलब्धियों के कारण फैंस उनसे बेहद प्यार करते हैं लेकिन वहीं दूसरी ओर एक समूह ऐसा भी है जो उन्हें पसंद नहीं करता. उनके ढीठ व्यवहार और ब्रैंड और खुद को लेकर जुनूनियत के कारण उनको कई लोग पसंद नहीं करते. लेकिन बहुत कम लोगों को ही पता है कि वे जरूरतमंदों के लिए हमेश खड़े रहे हैं और हमेशा उनसे जितना बन पड़ा, उन्होंने किया है. यहां आप वो 14 किस्से पढ़ सकते हैं जिससे कह सकते हैं कि रोनाल्डो का दिल बहुत बड़ा है.

उनकी यूरोपियन गोल्डन बूट

साल 2011 में रोनाल्डो को यूरोपियन गोल्डन बूट से सम्मानित किया गया था जब उस सीजन उन्होंने 40 गोल मारे थे. वो बूट अपनी ट्रॉफी रूम में रखने के बजाए उन्होंने चैरिटी के लिए बेच दिया था. उस बूट की नीलामी की गई थी जो 1.2 मिलियन पाउंड्स में बिकी थी. ये पूरी रकम उन्होंने युद्धग्रस्त गाजा में स्कूल बनाने के लिए दान कर दिया था.

बैलोन डी'ऑर

रोनाल्डो ने लंदन में अपनी 2013 की बैलोन डी'ऑर ट्रॉफी नीलाम कर दी थी. जिससे उनको 530,000 पाउंड्स मिले जो उन्होंने मेक ए विश फाउंडेशन को दान कर दिए थे. ये फाउंडेशन जिंदगी और मौत के बीच झूल रहे बीमार बच्चों को अपनी कोई भी इच्छा पूरी करने का मौका देता है.

चैरिटी के एंबेसडर भी हैं रोनाल्डो

रोनाल्डो विश्व स्तर पर लोगों की मदद करने के लिए जाने जाते हैं. वे तीन बड़ी चैरिटी (सेव द चिल्ड्रन, यूनिसेफ और वर्ल्ड विजन) के एंबेसडर भी हैं. 2014 में बैलोन डी ओर जीतने के बाद उन्होंने कहा था कि वे कुछ बच्चों से मिले थे जिन्हें लिकेमिया था.

पिछले साल उन्होंने सीरियाई युद्ध से त्रस्त बच्चों के लिए एक मेसेज रिकॉर्ड कर के भेजा था और कहा था कि वे सच्चे हीरो हैं और रोनाल्डो उनके साथ हैं. उन्होंने सेव द चिल्ड्रन फाउंडेशन को डोनेट दान दिए थे इस शर्त पर कि रकम किसी को पता न चल पाए.

मैच के बाद मिला बोनस, वो भी किया डोनेट

रोनाल्डो अपने बेहतरीन प्रदर्शन के लिए मशहूर हैं. इसके लिए उनको कई बार बोनस भी मिल चुका है. साल 2013 में यूफा टीम ऑफ द इयर का खिताब मिला था जिसमें उनको 89,000 पाउंड्स मिले थे. ये रकम उन्होंने रेड क्रॉस को दे दी थी. 2014 में रियल मेड्रिड ने अपना 10वीं यूरोपियन कप की ट्रॉफी जीती थी. जिसके लिए उनको 450,000 पाउंड्स दिए गए थे. ये रकम भी उन्होंने उन तीनों फाउंडेशन में बांट दी जिसके वे एंबेसडर हैं.

पैसे ही नहीं रक्त और बोन मैरो भी किया दान

इस दौर में ज्यादातर फुटबॉलर्स के शरीर पर कई टैटू दिख जाएंगे लेकिन 32 वर्षीय रोनाल्डो ने एक भी टैटू नहीं बनवाया है. इसके पीछे एक कारण है. वे नियमित तौर पर रक्तदान करते रहते हैं और ऐसे कई अभियान से जुड़े हैं जो रक्तदान करने के लिए लोगों को प्रत्साहित करते हैं.

इतना ही नहीं अपने पूर्व टीम-मेट कार्लोस मार्टिंस के बीमार बेटे को बोन मैरो की जरूरत थी जिसके लिए रोनाल्डो ने अपना बोन मैरो दान कर दिया था.

2015 में नेपाल में आए भूकंप से त्रस्त लोगों की मदद की

अफ्रैल 2015 में नेपाल में प्राकृतिक आपदा के कारण कई लोगों की जान और संपत्ति का नुकसान हो गया था. जिसमें लोगों की मदद के लिए रोनाल्डो ने एक बड़ी रकम दान की थी. इसमें लगभग 9000 लोगों की मृत्यु हुई थी और 22000 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे. इसमें सेव द चिल्ड्रन के आपदा सहायता फंड को रोनाल्डो ने बड़ी रकम भेजी थी जो राशि आज भी एक राज है. लेकिन कहा जाता है कि रोनाल्डो ने 5 मिलियन पाउंड्स डोनेट किए थे.

कैंसर सेंटर की भी मदद की

रोनाल्डो की मां डोलोरेस अवीरो को ब्रेस्ट कैंसर था जो साल 2007 में ठीक हो गया था. जिस केयर सेंटर ने उनकी मां को नया जीवन दिया था उसको रोनाल्डो ने 120,000 पाउंड्स दान किए थे.

एक अनाथ बच्चे को दिया था न्योता

लेबानन की राजधानी बीरट में रियल मेड्रिड के एक फैन हैडर के माता-पिता सुसाइड बॉम्बर के कारण जान गंवा बैठे थे जिसके बाद हैडर अनाथ हो गया था. एक लोकल रिपोर्टर की मदद से उस बच्चे से रोनाल्डो मिले और उसे अपनी गोद में बैठा कर उसे प्यार किया. अपने हीरो से मिलने के बाद हैडर बहुत रोया था.

अपने नन्हे फैन की मदद की

रोनाल्डो को नौ साल के बच्चे नुहुजट गुइलेन के बारे में पता चला था जिसे टर्मिनल कैंसर था. वो रोनाल्डो का फैन था. उसके बारे में सुन पर रोनाल्डो ने तुरंत ड्राइवर को भेज कर नुहुजट के परिवार को अपने पास बुलवाया. वो तब रियल मेड्रिड टीम के साथ एक होटल में ठहरे थे. उसके बाद उन्होंने बर्नाबेउ में खेले गए मैच में प्राइवेट बॉक्स में नुहुजट को मैच देखने का मौका दिया और मैच में एक गोल मारा था जो रोनाल्डो ने नुहुजट को समर्पित कर दिया.

बच्चे के पिता से बात करने के बाद रोनाल्डो को पता चला कि नुहुजट का बच पाना बहुत मुश्किल है. फिर भी उन्होंने पता किया कि यूएस में उनका इलाज हो सकता है, जिसका पूरा खर्चा फुटबॉलर ने उठाया था. फिल भी साल 2013 में नुहुजट ने दम तोड़ दिया.

रोनाल्डो अपने फैंस को दिखाते हैं दरियादिली

रोनाल्डो से मिलने के लिए उनके फैंस मैदान में उतर आते हैं. लेकिन उनको इग्नोर करने के बजाए वे उनसे मिलते हैं और सुरक्षाकर्मियों से बचा लेते हैं.

10 महीने छोटे फैन की भी मदद की

साल 2014 में 10 महीने छोटे रोनाल्डो के फैन एरिक की मां ने रोनाल्डो से अपनी शर्ट अपने बेटे के लिए मांगी थी. उनके बेटे को कॉर्टिकल डिसप्लेसिया था. दिमाग की असामान्यता के कारण उस बच्चे की एक दिन में 30 सर्जरी हुई थी. इस बात का जब रोनाल्डो को पता चला तब उन्होंने नन्हे फैन के इलाज के लिए 55000 पाउंड्स दे दिए. साथ ही ये भी कहा कि उसके इलाज में जो भी खर्चा आएगा वो देने के लिए तैयार हैं.

इतना ही नहीं एरिक की परवरिश के लिए उन्होंने अपनी किट पर साइन कर के नीलाम कर दिया था और इसकी राशि उन्होंने एरिक की मां को दी थी.

अपने बेस्ट फ्रेंड को दिया खास तोहफा

रोनाल्डो के बेस्ट फ्रेंड जॉर्ज मेंडिस ने सैंड्रा से साल 2015 में शादी की थी. शादी में तोहफे के तौर पर उन्होंने ग्रीक द्वीप खरीद कर उनके नाम कर दिया था. जिसकी कीमत 40 मिलियन पाउंड्स थी.

होटल स्टाफ को दो बार दिया बड़ा टिप

कोस्टा नवारिनो रिजॉर्ट के रोनाल्डो बहुत बड़े फैन हैं. ये दक्षिणी ग्रीस में स्थित है, वहां वो पिछले दो बार से गर्मी के वक्त समय बिता रहे हैं. साा 2018 और 2019 में एक हफ्ते ठहरने के बाद रोनाल्डो ने होटल के स्टाफ को 20,000 पाउंड्स टिप दिया था.

जिन लोगों ने उनकी गरीबी में मदद की उनकी मदद के लिए भी हैं तैयार

रोनाल्डो ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया था कि बचपन में भूख लगने पर तीन औरतें उनको बर्गर खिलाया करती थीं. उन्होंने अपील की कि वे चाहते हैं कि अगर वो महिलाएं उनको मिल जाएं तो वो उनको डिनर करने ट्युरिन या लिस्बन बुलाएंगे.

उनकी अपली के बाद तीन में से एक महिला तो सामने आ गई लेकिन अभी बाकी दो महिलाओं का कुछ पता नहीं चल सका है.


Conclusion:
Last Updated : Oct 1, 2019, 11:16 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.