नई दिल्ली : भारतीय महिला फुटबॉल टीम के मुख्य कोच मेयमोल रॉकी ने कहा कि टीम कोटिफ कप के लिए पिछले साल की तुलना में अधिक तैयार है.
कोच रॉकी ने कहा 'हमने पिछले साल भी कोटिफ कप खेला था लेकिन हम इस बार ज्यादा तैयार है. खिलाड़ियों ने सही में सुधार किया है और हमने इसे एएफसी(एशियन फुटबॉल कॉन्फ़ेडरेशन) ओलंपिक क्वालिफायर राउंड 1 और राउंड 2 में देखा.'
रॉकी ने कहा कि हमारा अगला लक्ष्य एएफसी क्वालिफायर है और टीम को इसके लिए तैयार करने की जरूरत है. टीम एएफसी क्वालीफायर के राउंड 2 में मामूली अंतर से चूक गई थी. एशियाई चैम्पियनशिप के लिए टीम को तैयार रहना होगा.
आपको बता दें कि इस कैंप में कुछ नए चेहरे देखने को मिल सकते हैं जिन्होंने पिछले साल हुए इंडियन वुमन लीग में मुख्य कोच को अपने परफॉरमेंस से प्रभावित किया था.
रॉकी का मानना है कि इन खिलाड़ियो को अभी बहुत दूर जाना है, सही काम उन्हें उस स्तर पर ले जा सकता है जहां वे भारत के लिए मैच जीत सकते है.
कोटिफ कप के लिए भारतीय महिला टीम-
गोलकीपर- लिनथोइनगांबी देवी, अदिति चौहान, सौम्या नारायणसामी
डिफेंडर- जबामनी तुडु, स्वीटी देवी, आशालता देवी, दालिमा छिब्बर, मिशेल कस्तान्हा.
मिडफील्डर- रंजना चानू, संजू यादव, रतनबाला देवी, सुमित्रा कामराज, संगीता बासफोर, रितू रानी, ग्रेस लासरमपरी
फारवर्ड- अनुष्का सैमुअल, अंजू तमांग, डंगमेई ग्रेस, बाला देवी, रेणु, रोजा देवी, दया देवी.
आपको बता दे कि भारतीय टीम अपना पहला मैच गिनी से 1 अगस्त से खेलेगी और इस टूर्नामेंट का फाइनल 8 अगस्त को होगा.
COTIF कप में भारत के मैच-
भारत बनाम गिनी- 1 अगस्त
भारत बनाम बोलीविया- 3 अगस्त
भारत बनाम मॉरिटानिया- 4 अगस्त
भारत बनाम स्पेन- 5 अगस्त
फाइनल- 8 अगस्त