ETV Bharat / sports

I-League: शीर्ष स्थान मजबूत करना चाहेगी चर्चिल ब्रदर्स की टीम - आई लीग

मुख्य कोच फर्नांडो वारेला ने कहा, ''हम हर मैच जीतने के लिए खेलते हैं और कल भी कुछ चीज अलग नहीं होगी. हम अपनी बढ़त बढ़ाने का लक्ष्य बनाए होंगे और उम्मीद करेंगे कि नतीजा हमारे पक्ष में रहे. हमने पिछले मैच में पंजाब एफसी के खिलाफ जीत दर्ज की और हमें यही लय जारी रखनी होगी.''

Churchill Brothers
Churchill Brothers
author img

By

Published : Jan 24, 2021, 4:48 PM IST

कोलकाता: चर्चिल ब्रदर्स की टीम सोमवार को यहां आई लीग फुटबॉल मैच में सुदेवा दिल्ली एफसी के सामने होगी और वह इसमें जीत से शीर्ष पर अपना स्थान मजबूत करना चाहेगी.

मुख्य कोच फर्नांडो वारेला ने कहा, ''हम हर मैच जीतने के लिए खेलते हैं और कल भी कुछ चीज अलग नहीं होगी. हम अपनी बढ़त बढ़ाने का लक्ष्य बनाए होंगे और उम्मीद करेंगे कि नतीजा हमारे पक्ष में रहे. हमने पिछले मैच में पंजाब एफसी के खिलाफ जीत दर्ज की और हमें यही लय जारी रखनी होगी.''

मोहम्मडन स्पोर्टिंग और रीयल कश्मीर ने पिछले मैचों में अंक गंवा दिए जिससे चर्चिल ब्रदर्स ने शीर्ष पर दो अंक की बढ़त बढ़ा ली. अगर चर्चिल को सोमवार को जीत मिलती है तो गोवा का यह क्लब दूसरे स्थान पर काबिज टीम से पूरे पांच अंक ऊपर हो जाएगा.

Thailand Open : मारिन, विक्टर ने जीता थाईलैंड ओपन का खिताब

रीयल कश्मीर एफसी को 1-1 से ड्रॉ पर रोकने के बाद सुदेवा दिल्ली एफसी की टीम लीग तालिका में चौथे स्थान पर पहुंच गई और अब उसका इरादा उलटफेर भरी जीत दर्ज करने का होगा.

कोलकाता: चर्चिल ब्रदर्स की टीम सोमवार को यहां आई लीग फुटबॉल मैच में सुदेवा दिल्ली एफसी के सामने होगी और वह इसमें जीत से शीर्ष पर अपना स्थान मजबूत करना चाहेगी.

मुख्य कोच फर्नांडो वारेला ने कहा, ''हम हर मैच जीतने के लिए खेलते हैं और कल भी कुछ चीज अलग नहीं होगी. हम अपनी बढ़त बढ़ाने का लक्ष्य बनाए होंगे और उम्मीद करेंगे कि नतीजा हमारे पक्ष में रहे. हमने पिछले मैच में पंजाब एफसी के खिलाफ जीत दर्ज की और हमें यही लय जारी रखनी होगी.''

मोहम्मडन स्पोर्टिंग और रीयल कश्मीर ने पिछले मैचों में अंक गंवा दिए जिससे चर्चिल ब्रदर्स ने शीर्ष पर दो अंक की बढ़त बढ़ा ली. अगर चर्चिल को सोमवार को जीत मिलती है तो गोवा का यह क्लब दूसरे स्थान पर काबिज टीम से पूरे पांच अंक ऊपर हो जाएगा.

Thailand Open : मारिन, विक्टर ने जीता थाईलैंड ओपन का खिताब

रीयल कश्मीर एफसी को 1-1 से ड्रॉ पर रोकने के बाद सुदेवा दिल्ली एफसी की टीम लीग तालिका में चौथे स्थान पर पहुंच गई और अब उसका इरादा उलटफेर भरी जीत दर्ज करने का होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.