भुवनेश्वर: चेन्नइयन सिटी एफसी ने कलिंगा स्टेडियम में खेले गए दूसरे सेमीफाइनल में एटीके को 2-0 से हरा सुपर कप के फाइनल में प्रवेश कर लिया है. फाइनल में उसका सामना शनिवार को एफसी गोवा से होगा.
इस मैच के पहले हाफ में एक भी गोल नहीं हुआ. लेकिन दूसरे हाफ में चेन्नइयन ने शानदार खेल दिखाते हुए दो गोल कर खिताबी भिड़ंत पक्की की.
पहले हाफ के बाद दोनों टीमें दूसरे हाफ में गोल करने के लिए बेताब थीं. चेन्नइयन के सीके वीनीत ने 50वें मिनट में गोल कर अपनी टीम को 1-0 से आगे कर दिया. इस गोल में अनिरुद्ध थापा ने उनका साथ दिया. थापा ने बाएं फ्लैंक से गेंद बॉक्स में दी जिस पर वीनीत ने गोल कर दिया.
चेन्नइयन को दूसरा गोल करने में ज्यादा समय नहीं लगा. आठ मिनट बाद थापा ने चेन्नइयन की बढ़त को दोगुना कर दिया. यहां ग्रेगोरी नेल्सन को गेंद मिली. वह गेंद लेकर आगे बढ़े और थापा को पास दिया. थापा ने गेंद को नेट में डालने में कोई गलती नहीं की.
इसके बाद एटीके ने मैच में वापसी करने की तमाम कोशिशें की, लेकिन सफल नहीं हो सकी.