ETV Bharat / sports

चेल्सी ने थिएगो सिल्वा के साथ करार पूरा किया - EPL

सिल्वा ने कहा, "मैं चेल्सी के साथ जुड़कर बहुत खुश हूं. मैं अगले सत्र के लिए फ्रैंक लैम्पार्ड की टीम का हिस्सा बनकर खुश हूं. मैं सम्मान के लिए चुनौती देने के लिए यहां हूं. चेल्सी के प्रशंसक आप जल्द ही मुझे देखेंगे. मैं स्टैमफोर्ड ब्रिज में खेलने के लिए उत्सुक हूं."

thiago Silva
thiago Silva
author img

By

Published : Aug 28, 2020, 7:34 PM IST

लंदन: इंग्लिश प्रीमियर लीग (EPL) क्लब चेल्सी ने ब्राजील और पेरिस सेंट जर्मेन के डिफेंडर थिएगो सिल्वा के साथ एक साल का करार पूरा कर लिया है. सिल्वा अब क्लब के साथ एक साल और बने रहेंगे. सिल्वा ने कहा, "मैं चेल्सी के साथ जुड़कर बहुत खुश हूं. मैं अगले सत्र के लिए फ्रैंक लैम्पार्ड की टीम का हिस्सा बनकर खुश हूं. मैं सम्मान के लिए चुनौती देने के लिए यहां हूं. चेल्सी के प्रशंसक आप जल्द ही मुझे देखेंगे. मैं स्टैमफोर्ड ब्रिज में खेलने के लिए उत्सुक हूं."

thiago Silva
थिएगो सिल्वा

ब्राजील के अहम खिलाड़ी सिल्वा पिछले साल उस राष्ट्रीय टीम का हिस्सा थे, जिसने कोपा अमेरिका का खिताब जीता था. उन्होंने अपने देश के लिए अब तक 89 मैचों में सात गोल किए हैं.

बता दें कि सिल्वा ने अपने करियर की शुरूआत आर एस फुटबॉल क्लब के साथ की जिसके बाद वो 2003 में युवेंटुडो के साथ जुड़ गए थे. 2009 में उनके करियर ने नया मोड़ लिया जिसके बाद वो मिलान चले गए. मिलान के लिए उन्होंने 93 मैचों में केवल 5 गोल किए. 2012 में उनको पेरिस सेंट जर्मेन ने साइन किया. फ्रेंच क्लब के लिए उन्होंने 204 मैचों में 9 गोल किए लेकिन 2020 में उन्होंने अपने करियर में एक और बड़ा दांव खेलते हुए चेल्सी के साथ जुड़ गए हैं.

लंदन: इंग्लिश प्रीमियर लीग (EPL) क्लब चेल्सी ने ब्राजील और पेरिस सेंट जर्मेन के डिफेंडर थिएगो सिल्वा के साथ एक साल का करार पूरा कर लिया है. सिल्वा अब क्लब के साथ एक साल और बने रहेंगे. सिल्वा ने कहा, "मैं चेल्सी के साथ जुड़कर बहुत खुश हूं. मैं अगले सत्र के लिए फ्रैंक लैम्पार्ड की टीम का हिस्सा बनकर खुश हूं. मैं सम्मान के लिए चुनौती देने के लिए यहां हूं. चेल्सी के प्रशंसक आप जल्द ही मुझे देखेंगे. मैं स्टैमफोर्ड ब्रिज में खेलने के लिए उत्सुक हूं."

thiago Silva
थिएगो सिल्वा

ब्राजील के अहम खिलाड़ी सिल्वा पिछले साल उस राष्ट्रीय टीम का हिस्सा थे, जिसने कोपा अमेरिका का खिताब जीता था. उन्होंने अपने देश के लिए अब तक 89 मैचों में सात गोल किए हैं.

बता दें कि सिल्वा ने अपने करियर की शुरूआत आर एस फुटबॉल क्लब के साथ की जिसके बाद वो 2003 में युवेंटुडो के साथ जुड़ गए थे. 2009 में उनके करियर ने नया मोड़ लिया जिसके बाद वो मिलान चले गए. मिलान के लिए उन्होंने 93 मैचों में केवल 5 गोल किए. 2012 में उनको पेरिस सेंट जर्मेन ने साइन किया. फ्रेंच क्लब के लिए उन्होंने 204 मैचों में 9 गोल किए लेकिन 2020 में उन्होंने अपने करियर में एक और बड़ा दांव खेलते हुए चेल्सी के साथ जुड़ गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.