ETV Bharat / sports

चेल्सी ने ओलिवर गिरोड के साथ करार बढ़ाया - फुटबॉल

32 वर्षीय ओलिवर गिरोड का अनुबंध एक साल के लिए बढ़ाया गया है और अब वो 2019-20 सीजन में भी लंदन स्थित क्लब के लिए खेलेंगे.

footballer
author img

By

Published : May 21, 2019, 8:24 PM IST

लंदन : इंग्लिश क्लब चेल्सी ने फ्रेंच स्ट्राइकर ओलिवर गिरोड के करार को बढ़ा दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 32 वर्षीय जिरू का अनुबंध एक साल के लिए बढ़ाया गया है और अब वो 2019-20 सीजन में भी लंदन स्थित क्लब के लिए खेलेंगे.

जिरू ने कहा,"मैं नए अनुबंध पर हस्ताक्षर करके बहुत खुश हूं. मैं चेल्सी में एक और साल के लिए रहना चाहता था. मैंने शुरुआत से ही खुद को इस टीम एवं परिवार का हिस्सा माना है और मुझे उम्मीद है कि हम और ट्रॉफी जीतेंगे."

चेल्सी लोगो
चेल्सी लोगो

क्लब के साथ ओलिवर गिरोड का करार अगले सीजन की -शुरुआत से पहल समाप्त हो जाता और वो किसी अन्य टीम के साथ फ्री-ट्रांसफर पर शामिल हो सकते थे.

ओलिवर गिरोड ने अबतक चेल्सी के लिए सभी प्रतियोगिताओं में 62 मुकाबलों में कुल 17 गोल दागे हैं. वो 2018 की जनवरी में चिर-प्रतिद्वंद्वी आर्सेनल से चेल्सी में आए थे.

उन्होंने इस सीजन यूरोपा लीग में टीम के लिए 13 मैचों में कुल 10 गोल किए हैं और तीन असिस्ट भी दिए हैं.

लंदन : इंग्लिश क्लब चेल्सी ने फ्रेंच स्ट्राइकर ओलिवर गिरोड के करार को बढ़ा दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 32 वर्षीय जिरू का अनुबंध एक साल के लिए बढ़ाया गया है और अब वो 2019-20 सीजन में भी लंदन स्थित क्लब के लिए खेलेंगे.

जिरू ने कहा,"मैं नए अनुबंध पर हस्ताक्षर करके बहुत खुश हूं. मैं चेल्सी में एक और साल के लिए रहना चाहता था. मैंने शुरुआत से ही खुद को इस टीम एवं परिवार का हिस्सा माना है और मुझे उम्मीद है कि हम और ट्रॉफी जीतेंगे."

चेल्सी लोगो
चेल्सी लोगो

क्लब के साथ ओलिवर गिरोड का करार अगले सीजन की -शुरुआत से पहल समाप्त हो जाता और वो किसी अन्य टीम के साथ फ्री-ट्रांसफर पर शामिल हो सकते थे.

ओलिवर गिरोड ने अबतक चेल्सी के लिए सभी प्रतियोगिताओं में 62 मुकाबलों में कुल 17 गोल दागे हैं. वो 2018 की जनवरी में चिर-प्रतिद्वंद्वी आर्सेनल से चेल्सी में आए थे.

उन्होंने इस सीजन यूरोपा लीग में टीम के लिए 13 मैचों में कुल 10 गोल किए हैं और तीन असिस्ट भी दिए हैं.

Intro:Body:

चेल्सी ने जिरू के साथ करार बढ़ाया



लंदन : इंग्लिश क्लब चेल्सी ने फ्रेंच स्ट्राइकर ओलिवर गिरोड के करार को बढ़ा दिया है.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 32 वर्षीय जिरू का अनुबंध एक साल के लिए बढ़ाया गया है और अब वो 2019-20 सीजन में भी लंदन स्थित क्लब के लिए खेलेंगे.

जिरू ने कहा,"मैं नए अनुबंध पर हस्ताक्षर करके बहुत खुश हूं. मैं चेल्सी में एक और साल के लिए रहना चाहता था. मैंने शुरुआत से ही खुद को इस टीम एवं परिवार का हिस्सा माना है और मुझे उम्मीद है कि हम और ट्रॉफी जीतेंगे."

क्लब के साथ जिरू का करार अगले सीजन की शुरुआत से पहल समाप्त हो जाता और वो किसी अन्य टीम के साथ फ्री-ट्रांसफर पर शामिल हो सकते थे.

जिरू ने अबतक चेल्सी के लिए सभी प्रतियोगिताओं में 62 मुकाबलों में कुल 17 गोल दागे हैं. वो 2018 की जनवरी में चिर-प्रतिद्वंद्वी आर्सेनल से चेल्सी में आए थे.

उन्होंने इस सीजन यूरोपा लीग में टीम के लिए 13 मैचों में कुल 10 गोल किए हैं और तीन असिस्ट भी दिए हैं.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.