ETV Bharat / sports

EPL: अब्राहम की हैट्रिक की दम पर चेल्सी ने वॉल्वरहैम्प्टन वांडर्स को हराया - टैमी अब्राहम

ईपीएल के मुकाबले में चेल्सी ने वॉल्वरहैम्प्टन वांडर्स को 5-2 से आसानी से हरा दिया. इस मैच में स्ट्राइकर टैमी अब्राहम ने चेल्सी के लिए हैट्रिक गोल मारा.

EPL
author img

By

Published : Sep 15, 2019, 5:21 PM IST

Updated : Sep 30, 2019, 5:40 PM IST

वॉल्वरहैम्प्टन (इंग्लैंड): युवा स्ट्राइकर टैमी अब्राहम के दमदार हैट्रिक की बदौलत चेल्सी ने शनिवार रात इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) के मैच में वॉल्वरहैम्प्टन वांडर्स को 5-2 से करारी शिकस्त दी. चेल्सी को मिली इस एकतरफा जीत में अब्राहम के अलावा, फिकायो टोमोरी और मेसन माउंट ने गोल दागे.

अब्राहम ने 21 मिनट के भीतर हैट्रिक पूरी की. वो पिछले तीन मैचों में सात गोल दाग चुके हैं. इस जीत के बाद चेल्सी आठ अंकों के साथ तालिका में छठे स्थान पर पहुंच गई है.

टैमी अब्राहम
टैमी अब्राहम

वूल्व्स की टीम तीन अंकों के साथ 19वें स्थान पर खिसक गई है.

मैच की शुरुआत से ही चेल्सी मेजबान टीम पर हावी नजर आई. 31वें मिनट में टोमोरी ने 25 यार्ड की दूरी से धमाकेदार गोल किया और अपनी टीम को बढ़त दिला दी. क्लब के लिए टोमोरी का ये पहला गोल है.

इसके बाद, मेहमान टीम ने लगातार अटैक किया. 34वें और 41वें मिनट में अब्राहम ने 18 यार्ड के बॉक्स के अंदर से गोल करते हुए पहला हाफ खत्म होने से पहले ही स्कोर 3-0 कर दिया.

ट्वीट
ट्वीट

दूसरे हाफ की शुरुआत चेल्सी के लिए दमदार रही. 55वें मिनट में अब्राहम ने अपनी हैट्रिक पूरी करते हुए मेहमान टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया.

वूल्व्स ने 69वें और 85वें मिनट में दो गोल किए, लेकिन वो वापसी नहीं कर पाई. इंजुरी टाइम (96वें मिनट) में माउंट ने मैच का अपना आखिरी गोल किया.

वॉल्वरहैम्प्टन (इंग्लैंड): युवा स्ट्राइकर टैमी अब्राहम के दमदार हैट्रिक की बदौलत चेल्सी ने शनिवार रात इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) के मैच में वॉल्वरहैम्प्टन वांडर्स को 5-2 से करारी शिकस्त दी. चेल्सी को मिली इस एकतरफा जीत में अब्राहम के अलावा, फिकायो टोमोरी और मेसन माउंट ने गोल दागे.

अब्राहम ने 21 मिनट के भीतर हैट्रिक पूरी की. वो पिछले तीन मैचों में सात गोल दाग चुके हैं. इस जीत के बाद चेल्सी आठ अंकों के साथ तालिका में छठे स्थान पर पहुंच गई है.

टैमी अब्राहम
टैमी अब्राहम

वूल्व्स की टीम तीन अंकों के साथ 19वें स्थान पर खिसक गई है.

मैच की शुरुआत से ही चेल्सी मेजबान टीम पर हावी नजर आई. 31वें मिनट में टोमोरी ने 25 यार्ड की दूरी से धमाकेदार गोल किया और अपनी टीम को बढ़त दिला दी. क्लब के लिए टोमोरी का ये पहला गोल है.

इसके बाद, मेहमान टीम ने लगातार अटैक किया. 34वें और 41वें मिनट में अब्राहम ने 18 यार्ड के बॉक्स के अंदर से गोल करते हुए पहला हाफ खत्म होने से पहले ही स्कोर 3-0 कर दिया.

ट्वीट
ट्वीट

दूसरे हाफ की शुरुआत चेल्सी के लिए दमदार रही. 55वें मिनट में अब्राहम ने अपनी हैट्रिक पूरी करते हुए मेहमान टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया.

वूल्व्स ने 69वें और 85वें मिनट में दो गोल किए, लेकिन वो वापसी नहीं कर पाई. इंजुरी टाइम (96वें मिनट) में माउंट ने मैच का अपना आखिरी गोल किया.

Intro:Body:

EPL: अब्राहम की हैट्रिक की दम पर चेल्सी ने वॉल्वरहैम्प्टन वांडर्स को हराया



 



 

ईपीएल के मुकाबले में चेल्सी ने वॉल्वरहैम्प्टन वांडर्स को 5-2 से आसानी से हरा दिया. इस मैच में स्ट्राइकर टैमी अब्राहम ने चेल्सी के लिए हैट्रिक गोल मारा.





वॉल्वरहैम्प्टन (इंग्लैंड): युवा स्ट्राइकर टैमी अब्राहम के दमदार हैट्रिक की बदौलत चेल्सी ने शनिवार रात इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) के मैच में वॉल्वरहैम्प्टन वांडर्स को 5-2 से करारी शिकस्त दी. चेल्सी को मिली इस एकतरफा जीत में अब्राहम के अलावा, फिकायो टोमोरी और मेसन माउंट ने गोल दागे.



अब्राहम ने 21 मिनट के भीतर हैट्रिक पूरी की. वो पिछले तीन मैचों में सात गोल दाग चुके हैं. इस जीत के बाद चेल्सी आठ अंकों के साथ तालिका में छठे स्थान पर पहुंच गई है.



वूल्व्स की टीम तीन अंकों के साथ 19वें स्थान पर खिसक गई है.



मैच की शुरुआत से ही चेल्सी मेजबान टीम पर हावी नजर आई. 31वें मिनट में टोमोरी ने 25 यार्ड की दूरी से धमाकेदार गोल किया और अपनी टीम को बढ़त दिला दी. क्लब के लिए टोमोरी का ये पहला गोल है.



इसके बाद, मेहमान टीम ने लगातार अटैक किया. 34वें और 41वें मिनट में अब्राहम ने 18 यार्ड के बॉक्स के अंदर से गोल करते हुए पहला हाफ खत्म होने से पहले ही स्कोर 3-0 कर दिया.



दूसरे हाफ की शुरुआत चेल्सी के लिए दमदार रही. 55वें मिनट में अब्राहम ने अपनी हैट्रिक पूरी करते हुए मेहमान टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया.



वूल्व्स ने 69वें और 85वें मिनट में दो गोल किए, लेकिन वो वापसी नहीं कर पाई. इंजुरी टाइम (96वें मिनट) में माउंट ने मैच का अपना आखिरी गोल किया.


Conclusion:
Last Updated : Sep 30, 2019, 5:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.