ETV Bharat / sports

चैंपियंस लीग से बाहर हुई मैनचेस्टर युनाइटेड, लेइपजिग अंतिम-16 में

चैंपियंस लीग के ग्रुप-एच में आरबी लेइपजिग ने मैनचेस्टर युनाइटेड को 3-2 से हरा कर अंतिम-16 में जगह बना ली है.

Champions League
Champions League
author img

By

Published : Dec 9, 2020, 2:23 PM IST

बर्लिन : आरबी लेइपजिग ने यूईएफए चैंपियंस लीग के ग्रुप-एच में इंग्लैंड के फुटबॉल क्लब मैनचेस्टर युनाइटेड को 3-2 से हरा कर अंतिम-16 में जगह बना ली है. विजेता टीम के लिए एंजेलिनो, एमाडाउ हैइडारा और जस्टिन क्लूइवेर्ट ने किए.

ये भी पढ़े- चैंपियंस लीग: रोनाल्डो ने दागे दो गोल, बार्सिलोना को मिली हार


रिपोर्ट के मुताबिक, लेइपेजिग को पता था कि इस मैच में जीत ही उन्हें आगे ले जा सकती है. मैच के दूसरे मिनट में ही एंजेलिना ने युनाइटेड के गोलकीपर डेविड डे गिया को छकाकर मेजबान टीम को एक गोल से आगे कर दिया.

  • Despite two late goals, United bow out of the #UCL.#MUFC

    — Manchester United (@ManUtd) December 8, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

जर्मन क्लब यहीं नहीं रुका. 11वें मिनट में उसने अपनी बढ़त को दोगुना कर दिया. एंजेलियाना द्वारा बनाए गए मौके को हेइडारा ने अंजाम तक पहुंचाया.

पहले हाफ में युनाइटेड वापसी नहीं कर पाई. दूसरे हाफ में लेइपेजिग ने अपने डिफेंस पर ध्यान दिया. वहीं युनाइटेड ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी.

Champions League
लेइपजिग

युनाइटेड को सफलता मिली और 80वें मिनट में पेनाल्टी पर ब्रूनो फर्नांडेज ने गोल कर दिया, लेकिन इससे पहले ही लेइपेजिग तीसरा गोल कर चुकी थी.

उसने 69वें मिनट में क्लूइवेर्ट से गोल के दम पर स्कोर 3-0 कर लिया था. फर्नांडेज ने युनाइटेड के लिए गोल किया और उनके गोल करने के दो मिनट बाद पॉल पोग्बा के हैडर ने स्कोर 3-2 कर दिया.

इस जीत के साथ लेइपेजिग ने ग्रुप-एच में 12 अंकों के साथ पहला स्थान हासिल कर लिया है.

बर्लिन : आरबी लेइपजिग ने यूईएफए चैंपियंस लीग के ग्रुप-एच में इंग्लैंड के फुटबॉल क्लब मैनचेस्टर युनाइटेड को 3-2 से हरा कर अंतिम-16 में जगह बना ली है. विजेता टीम के लिए एंजेलिनो, एमाडाउ हैइडारा और जस्टिन क्लूइवेर्ट ने किए.

ये भी पढ़े- चैंपियंस लीग: रोनाल्डो ने दागे दो गोल, बार्सिलोना को मिली हार


रिपोर्ट के मुताबिक, लेइपेजिग को पता था कि इस मैच में जीत ही उन्हें आगे ले जा सकती है. मैच के दूसरे मिनट में ही एंजेलिना ने युनाइटेड के गोलकीपर डेविड डे गिया को छकाकर मेजबान टीम को एक गोल से आगे कर दिया.

  • Despite two late goals, United bow out of the #UCL.#MUFC

    — Manchester United (@ManUtd) December 8, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

जर्मन क्लब यहीं नहीं रुका. 11वें मिनट में उसने अपनी बढ़त को दोगुना कर दिया. एंजेलियाना द्वारा बनाए गए मौके को हेइडारा ने अंजाम तक पहुंचाया.

पहले हाफ में युनाइटेड वापसी नहीं कर पाई. दूसरे हाफ में लेइपेजिग ने अपने डिफेंस पर ध्यान दिया. वहीं युनाइटेड ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी.

Champions League
लेइपजिग

युनाइटेड को सफलता मिली और 80वें मिनट में पेनाल्टी पर ब्रूनो फर्नांडेज ने गोल कर दिया, लेकिन इससे पहले ही लेइपेजिग तीसरा गोल कर चुकी थी.

उसने 69वें मिनट में क्लूइवेर्ट से गोल के दम पर स्कोर 3-0 कर लिया था. फर्नांडेज ने युनाइटेड के लिए गोल किया और उनके गोल करने के दो मिनट बाद पॉल पोग्बा के हैडर ने स्कोर 3-2 कर दिया.

इस जीत के साथ लेइपेजिग ने ग्रुप-एच में 12 अंकों के साथ पहला स्थान हासिल कर लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.