सेंट पीटर्सबर्ग: सबस्टिट्यूट खिलाड़ी डेजान कुलुसेवस्की के गोल की मदद से युवेंटस ने चैम्पियंस लीग फुटबॉल में जेनिट सेंट पीटर्सबर्ग को 1-0 से हरा दिया.
कुलुसेवस्की ने एकमात्र गोल आखिरी सीटी बजने से चार मिनट पहले किया. युवेंटस ने इससे पहले माल्मो और चेलसी को हराया था.
युवेंटस अब ग्रुप एच में शीर्ष पर है जबकि चेलसी तीन अंक पीछे है जिसने माल्मो को 4-0 से हराया. जेनिट युवेंटस से छह अंक पीछे है और माल्मो ने अभी खाता नहीं खोला है.
दूसरी ओर बायर्न म्युनिख ने चैम्पियंस लीग फुटबॉल में जीत का सिलसिला कायम रखते हुए बेनफिका को 4-0 से हराया लेकिन कोच जूलियन नाजेल्समान यह जीत देखने के लिये मौजूद नहीं थे.
ये भी पढ़ें- ...तो क्या आईपीएल में टीम बनाएंगे Manchester United के मालिक?
बायर्न ने दो गोल अमान्य होने के बाद 70वें मिनट में खाता खोला. सेन के पहले गोल के बाद बेनफिका का डिफेंस चरममरा गया.
इस जीत के बाद बायर्न ग्रुप ई में बेनफिका से पांच अंक आगे है. उसने 12 गोल किये हैं और एक भी गंवाया नहीं है. तीसरे स्थान पर बार्सीलोना है जो बेनफिका से एक ही अंक पीछे है.
मैच से एक घंटा पहले ही कोच जूलियन 'फ्लू समान संक्रमण' के कारण होटल में ही रह गए. उन्होंने सहायक कोचों को वहीं से निर्देश भेजे.
बायर्न का स्कोर 80वें मिनट में बेनफिका के आत्मघाती गोल से 2-0 हो गया. इसके दो मिनट बाद सेन के पास पर राबर्टो लेवांडोवस्की ने गोल दागा. सेन ने 85वें मिनट में दूसरा गोल किया.