ETV Bharat / sports

रियल के खिलाफ एंजेल डी मारिया ने बनाया इतिहास - एंजेल डी मारिया

चैम्पियंस लीग के ग्रुप मैच में पेरिस सेंट जर्मेन ने रियल मेड्रिड को 3-0 से हरा दिया. इस मैच में एंजेल डी मारिया ने दो गोल करते हुए अपना नाम इतिहास में दर्ज करा लिया.

Champions League
author img

By

Published : Sep 19, 2019, 7:16 PM IST

Updated : Oct 1, 2019, 6:02 AM IST

पेरिस: फ्रांस के पेशेवर फुटबॉल क्लब पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) के लिए खेलने वाले दिग्गज अर्जेंटीनी विंगर एंजेल डी मारिया ने बुधवार को चैम्पियंस लीग के ग्रुप मैच में दो गोल करते हुए अपना नाम इतिहास में दर्ज करा लिया है. मैन ऑफ द मैच चुने गए मारिया द्वारा 14वें और 33वें मिनट तथा थामस मुनियर द्वारा 91वें मिंनट में किए गए गोल की मदद से पीएसजी ने स्पेन के दिग्गज क्लब रियल मेड्रिड को 3-0 से हराकर अपने चैम्पियंस लीग अभियान का जोरदार आगाज किया.

रियल के लिए खेल चुके मारिया ने अपने पूर्व क्लब के खिलाफ दो गोलों के साथ अपना नाम इतिहास में इसलिए दर्ज करा लिया क्योंकि चैम्पियंस लीग मुकाबले में मारियो जार्डेल और एंद्रइ शेवचेंको के बाद रियल मेड्रिड और एफसी बार्सिलोना के खिलाफ कम से कम दो गोल करने वाले वे तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं.

चैम्पियंस लीग में अपना 100वां मैच खेल रहे 31 साल के मारिया ने 2010 से 2014 के बीच रियल के लिए 124 मैच खेले और 22 गोल किए. वे अपने देश के लिए भी 102 मैच खेल चुके हैं. मारिया ने रियल के खिलाफ दो गोल करते हुए चैम्पियंस लीग में अपना 20वां गोल भी पूरा किया.

चैम्पियंस लीग
चैम्पियंस लीग

रियल को अप्रैल 2013 के बाद से पहली बार चैम्पियंस लीग में लगातार दो मैचों में हार मिली है. सबसे अधिक 13 बार ये खिताब जीत चुकी ये टीम पीएसजी के खिलाफ एक भी शॉट टारगेट पर नहीं लगा सकी. ऐसा उसके साथ 2003-04 में हुआ था.

मारिया की यह सफलता पीएसजी के लिए काफी मायने रखती है क्योंकि उसने न सिर्फ चैम्पियंस लीग की शानदार शुरूआत की है बल्कि उसने बीते 25 चैम्पियंस लीग मुकाबलों में हर बार गोल किया है. इससे पहले रियल ने अप्रैल 2014 में लगातार 34 मैचों में गोल किए थे जबकि 2012 में बार्सिलोना ने 29 और रियल ने ही 2018 में लगातार 29 मैचों में गोल किए थे.

पेरिस: फ्रांस के पेशेवर फुटबॉल क्लब पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) के लिए खेलने वाले दिग्गज अर्जेंटीनी विंगर एंजेल डी मारिया ने बुधवार को चैम्पियंस लीग के ग्रुप मैच में दो गोल करते हुए अपना नाम इतिहास में दर्ज करा लिया है. मैन ऑफ द मैच चुने गए मारिया द्वारा 14वें और 33वें मिनट तथा थामस मुनियर द्वारा 91वें मिंनट में किए गए गोल की मदद से पीएसजी ने स्पेन के दिग्गज क्लब रियल मेड्रिड को 3-0 से हराकर अपने चैम्पियंस लीग अभियान का जोरदार आगाज किया.

रियल के लिए खेल चुके मारिया ने अपने पूर्व क्लब के खिलाफ दो गोलों के साथ अपना नाम इतिहास में इसलिए दर्ज करा लिया क्योंकि चैम्पियंस लीग मुकाबले में मारियो जार्डेल और एंद्रइ शेवचेंको के बाद रियल मेड्रिड और एफसी बार्सिलोना के खिलाफ कम से कम दो गोल करने वाले वे तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं.

चैम्पियंस लीग में अपना 100वां मैच खेल रहे 31 साल के मारिया ने 2010 से 2014 के बीच रियल के लिए 124 मैच खेले और 22 गोल किए. वे अपने देश के लिए भी 102 मैच खेल चुके हैं. मारिया ने रियल के खिलाफ दो गोल करते हुए चैम्पियंस लीग में अपना 20वां गोल भी पूरा किया.

चैम्पियंस लीग
चैम्पियंस लीग

रियल को अप्रैल 2013 के बाद से पहली बार चैम्पियंस लीग में लगातार दो मैचों में हार मिली है. सबसे अधिक 13 बार ये खिताब जीत चुकी ये टीम पीएसजी के खिलाफ एक भी शॉट टारगेट पर नहीं लगा सकी. ऐसा उसके साथ 2003-04 में हुआ था.

मारिया की यह सफलता पीएसजी के लिए काफी मायने रखती है क्योंकि उसने न सिर्फ चैम्पियंस लीग की शानदार शुरूआत की है बल्कि उसने बीते 25 चैम्पियंस लीग मुकाबलों में हर बार गोल किया है. इससे पहले रियल ने अप्रैल 2014 में लगातार 34 मैचों में गोल किए थे जबकि 2012 में बार्सिलोना ने 29 और रियल ने ही 2018 में लगातार 29 मैचों में गोल किए थे.

Intro:Body:

रियल के खिलाफ एंजेल डी मारिया ने बनाया इतिहास



पेरिस: फ्रांस के पेशेवर फुटबॉल क्लब पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) के लिए खेलने वाले दिग्गज अर्जेंटीनी विंगर एंजेल डी मारिया ने बुधवार को चैम्पियंस लीग के ग्रुप मैच में दो गोल करते हुए अपना नाम इतिहास में दर्ज करा लिया है. मैन ऑफ द मैच चुने गए मारिया द्वारा 14वें और 33वें मिनट तथा थामस मुनियर द्वारा 91वें मिंनट में किए गए गोल की मदद से पीएसजी ने स्पेन के दिग्गज क्लब रियल मेड्रिड को 3-0 से हराकर अपने चैम्पियंस लीग अभियान का जोरदार आगाज किया.



रियल के लिए खेल चुके मारिया ने अपने पूर्व क्लब के खिलाफ दो गोलों के साथ अपना नाम इतिहास में इसलिए दर्ज करा लिया क्योंकि चैम्पियंस लीग मुकाबले में मारियो जार्डेल और एंद्रइ शेवचेंको के बाद रियल मेड्रिड और एफसी बार्सिलोना के खिलाफ कम से कम दो गोल करने वाले वे तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं.



चैम्पियंस लीग में अपना 100वां मैच खेल रहे 31 साल के मारिया ने 2010 से 2014 के बीच रियल के लिए 124 मैच खेले और 22 गोल किए. वे अपने देश के लिए भी 102 मैच खेल चुके हैं. मारिया ने रियल के खिलाफ दो गोल करते हुए चैम्पियंस लीग में अपना 20वां गोल भी पूरा किया.



रियल को अप्रैल 2013 के बाद से पहली बार चैम्पियंस लीग में लगातार दो मैचों में हार मिली है. सबसे अधिक 13 बार ये खिताब जीत चुकी ये टीम पीएसजी के खिलाफ एक भी शॉट टारगेट पर नहीं लगा सकी. ऐसा उसके साथ 2003-04 में हुआ था.



मारिया की यह सफलता पीएसजी के लिए काफी मायने रखती है क्योंकि उसने न सिर्फ चैम्पियंस लीग की शानदार शुरूआत की है बल्कि उसने बीते 25 चैम्पियंस लीग मुकाबलों में हर बार गोल किया है. इससे पहले रियल ने अप्रैल 2014 में लगातार 34 मैचों में गोल किए थे जबकि 2012 में बार्सिलोना ने 29 और रियल ने ही 2018 में लगातार 29 मैचों में गोल किए थे.


Conclusion:
Last Updated : Oct 1, 2019, 6:02 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.