मोंटेवीडियो (उरुग्वे):मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, फ्रेंच क्लब पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) से खेलने वाले कवानी पांव की चोट से उबर गए हैं जबकि सुआरेज को घुटने की चोट से रिकवर करने का समय दिया गया था और अब वह भी टीम में वापस आ गए हैं.
दोनों खिलाड़ी पिछले महीने पेरू के खिलाफ हुए दोस्ताना मुकाबले में नहीं खेले थे.
मुख्य कोच ऑस्कर ताबारेज ने फ्लेमेंगो के लिए खेलने वाले मिडफील्डर गियोर्गियन डी अरासेटा को भी टीम में वापस बुलाया है.
इसके अलावा, क्रिस्टियन सुतानी, गास्तोन परेरो और ब्रूनो मेंडेज की भी टीम में वापसी हुई है.
उरुग्वे की टीम 15 नवंबर को बुडापेस्ट में हंगरी के खिलाफ दोस्तना मैच खेलेगी.