मेड्रिड: कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स (सीएएस) ने नेमार पर यूएफा द्वारा लगाए गए तीन मैचों के बैन को घटाकर एक मैच का कर दिया है. नेमार ने पिछले साल यूरोपीय चैम्पियंस लीग से फ्रेंच क्लब पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) के बाहर होने के बाद रेफरी का अपमान किया था, जिसके कारण उन पर टूर्नामेंट के तीन मैचों के लिए बैन लगाया था.
लुसाने स्थित कोर्ट में 13 सितंबर को सुनावाई हुई और फिर मंगलवार को इस मुद्दे पर फैसला लिया गया.
सीएएस ने एक बयान में कहा,"एक आर्बिट्रेटर ने अपील को आंशिक रूप से बरकरार रखा और नेमार जूनियर पर यूएफा द्वारा लगाए गए बैन को घटाकर दो मैचों का कर दिया."
यूईएफए नियंत्रण, नैतिकता और अनुशासनात्मक निकाय ने 22 मार्च को मामले में जांच शुरू की थी. नेमार ने टूर्नामेंट के राउंड ऑफ-16 में इंग्लिश क्लब मैनचेस्टर युनाइटेड के खिलाफ पीएसजी के 1-3 से मैच हारने के बाद सोशल मीडिया पर रैफरी के निर्णय को लेकर बातें लिखी थी.