बर्लिन : मेजबान हर्था ने 74,000 दर्शकों की क्षमता वाले खाली स्टेडियम में यूनियन पर बुंदेसलीगा फुटबॉल मैच में 4-0 की शानदार जीत हासिल की.
कोरोना वायरस से बचने के लिए सख्त दिशानिर्देशों के अंतर्गत बुंदेसलीगा पिछले हफ्ते ही शुरू हुई है.
इस मैच में हर्था के लिए दूसरे हाफ में वेदाद इबिसेविच ने दूसरे हाफ के छह मिनट बाद ही हेडर के जरिए गोल दागकर हर्था को मैच में 1-0 से आगे कर दिया.
इसके बाद हर्था के लिए उसका दूसरा गोल डोडी लुके बाकियो ने 70वें मिनट में किया जबकि माथियस कुन्हा ने टीम के तीसरा गोल किया.
वहीं, देड्रियिक बोयाता ने हर्था के लिए चौथा गोल दागकर अपनी टीम को 4-0 से एकतरफा जीत दिला दी.
-
This city's Blue and White tonight 🐻#BerlinDerby #BSCFCU pic.twitter.com/RDiDuuAW4c
— Bundesliga English (@Bundesliga_EN) May 22, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">This city's Blue and White tonight 🐻#BerlinDerby #BSCFCU pic.twitter.com/RDiDuuAW4c
— Bundesliga English (@Bundesliga_EN) May 22, 2020This city's Blue and White tonight 🐻#BerlinDerby #BSCFCU pic.twitter.com/RDiDuuAW4c
— Bundesliga English (@Bundesliga_EN) May 22, 2020
इस जीत के ही हर्था की टीम दूसरे दौर के शुरुआती मैच में जीत के दम पर 10वें स्थान पर पहुंच गई है. वहीं, यूनियन बर्लिन अभी 12वें स्थान पर कायम है.
हर्था के कोच ब्रुनो लाबाडिया ने मैच के बाद कहा, "अगर हम 75,000 दर्शकों के सामने यह मैच खेले होते तो यह शानदार होता, लेकिन मुझे उम्मीद है कि प्रशंसकों ने कम से अपने घर के टीवी पर तो इस मैच का आनंद उठाया होगा."