सोफिया: बुल्गारिया फुटबॉल टीम के कोच क्रासिमिर बालाकोव ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उनका ये फैसला हाल ही में यूरो-2020 क्वालीफायर में इंग्लैंड के हाथों मिली हार के बाद आया. इस मैच में बुल्गारिया के प्रशंसकों द्वारा नस्लीय टिप्पणी किया जाना विवादों में रहा था.
बालाकोव ने कहा,"मैं अब राष्ट्रीय टीम का कोच नहीं हूं." कोच ने शुक्रवार को राष्ट्रीय बोर्ड के साथ हुई बैठक के बाद ये बात कही."
बुल्गारिया और इंग्लैंड के बीच मैच को नस्लीय टिप्पणियों के चलते पहले हाफ में दो बार रोका गया था. मैच के बाद बालाकोव ने कहा था कि,"मैंने कुछ नहीं सुना."
रिपोर्ट की मानें तो बुल्गारिया फुटबॉल यूनियन के पूरे बोर्ड ने इस्तीफा दे दिया है, जिसमें बोर्ड के अध्यक्ष बोरीस्लाव मिखाइलोव भी शामिल हैं.
बोर्ड की तरफ से जारी बयान में कहा गया है,"बुल्गारिया की पुरुष टीम का प्रदर्शन संतोषजनक नहीं था, इसी कारण बालाकोव ने इस्तीफा दिया है."
कोच ने कहा,"मैं अगले कोच को शुभकामनाएं देता हूं. स्थिति इस समय अच्छी नहीं है. मैं इस तरह के हालात में कोच नहीं रह सकता. मैंने लॉकर रूम में खिलाड़ियों से बात करने की कोशिशी की, लेकिन किसी ने भी विद्रोह नहीं किया. मैदान पर जो हुआ, उससे खिलाड़ी इस तरह से मानसिक तौर पर आहत थे कि उनमें विद्रोह करने की ऊर्जा ही नहीं बची थी."