साओ पाउलो: ब्राजील फुटबॉल परिसंघ (CBF) 2023 में होने वाले महिला विश्व कप फुटबॉल टूर्नामेंट की मेजबानी की दौड़ से हट गया है.
ब्राजील ने कहा कि कोरोनावायरस महामारी के प्रभाव के कारण वो फीफा को जरूरी वित्तीय आश्वासन देने की स्थिति में नहीं है और इसलिए उसने मेजबानी की दौड़ से खुद को अलग कर लिया है.
वहीं दूसरी ओर कतर में फीफा पुरूष विश्व कप की तैयारी चल रही है जिसका तीसरा स्टेडियम भी बनकर पूरी तरह से तैयार है.
फीफा विश्व कप कतर 2022 के लिए तीसरे स्टेडियम के निर्माण कार्य के पूरा होने की घोषणा कर दी गई है. ये घोषणा सुप्रीम कमेटी फॉर डिलिवरी एंड लेगेसी कतर फाउंडेशन ने की है. इस फाउंडेशन के मुताबिक ये स्टेडियम एजुकेशन सिटी में है और इसे निर्धारित समय पर बना लिया गया है.
इसी के साथ 2022 फुटबॉल विश्व कप की तैयारियों को लेकर फैंस उत्साहित नजर आ रहे हैं. बता दें कि एजुकेशन सिटी में बनाए गए इस स्टेडियम को कतर 2022 के लिए बनने वाले स्टेडियमों में तीसरा स्थान दिया गया है, जिसका काम पूरा किया जा चुका है. मतलब ये स्टेडियम पूरी तरह से फीफा विश्वकप की मेजबानी के लिए तैयार है.