बर्लिन: पिछले सीजन की उपविजेता बोरुशिया डॉर्टमंड ने बुंदेसलीगा के 27वें राउंड के मैच में वॉल्फ्सबर्ग को 2-0 से हरा दिया.
एक समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, कोरोनावायरस महामारी के बीच कड़े स्वास्थ्य सुरक्षा नियमों के कारण दर्शकों से स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में डॉर्टमंड के लिए राफेल गुइरियो और अशरफ हकीमी ने गोल दागे.
डॉर्टमंड की टीम के पास 16वें मिनट में अपना खाता खोलने का मौका था, लेकिन वह इस मौके को गंवा बैठी. वहीं, वॉल्फ्सबर्ग की टीम भी 25वें मिनट में पहला गोल करने का मौका गंवा बैठी.
इसके बाद डॉर्टमंड की टीम ने 32वें मिनट में गुइरियो के गोल की मदद से अपना खाता खोल लिया. टीम ने अपनी इस बढ़त को हाफ टाइम तक कायम रखा.
हाफ टाइम के बाद हकीमी ने 78वें मिनट में डॉर्टमंड के लिए दूसरा गोल दागकर टीम को 2-0 से आगे कर दिया.
-
Jadon Sancho leads the charge, Hakimi provides the finish 👊
— Bundesliga English (@Bundesliga_EN) May 23, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
(78') #WOBBVB 0-2 pic.twitter.com/96ayGNa9ff
">Jadon Sancho leads the charge, Hakimi provides the finish 👊
— Bundesliga English (@Bundesliga_EN) May 23, 2020
(78') #WOBBVB 0-2 pic.twitter.com/96ayGNa9ffJadon Sancho leads the charge, Hakimi provides the finish 👊
— Bundesliga English (@Bundesliga_EN) May 23, 2020
(78') #WOBBVB 0-2 pic.twitter.com/96ayGNa9ff
इस गोल के बाद वॉल्फ्सबर्ग की टीम और ज्यादा मुसीबत में फंस गई क्योंकि उसके खिलाड़ी फेलिक्स क्लॉज को रेड कार्ड दिखा दिया गया और टीम को अपने 10 खिलाड़ियों के साथ ही संघर्ष करना पड़ा.
डॉर्टमंड की टीम ने इस बढ़त को अंत तक कायम रखते हुए मुकाबला अपने नाम कर लिया.
इस जीत के साथ ही डॉर्टमंड ने शीर्ष पर चल रहे बायर्न म्यूनिख और अपने बीच के अंतर को कम कर दिया है. वॉल्फ्सबर्ग की टीम की सीजन की यह आठवीं हार है और वह छठे नंबर पर है.