ETV Bharat / sports

मेसी के घायल होने के बावजूद बार्सिलोना ने हासिल की जीत - मेसी

लियोनेल मेसी के चोटिल होने के बावजूद बार्सिलोना ने विलारियल के खिलाफ 2-1 से जीत दर्ज की.

Messi
author img

By

Published : Sep 25, 2019, 11:26 AM IST

Updated : Oct 1, 2019, 10:59 PM IST

मैड्रिड : हॉफ- टाइम में लियोनेल मेसी के चोटिल होने के बावजूद बार्सिलोना ने विलारियल के खिलाफ 2-1 से जीत दर्ज की.

पहले हाफ में मेसी की चोट का इलाज कराया गया जिसके बावजूद उनको मैदान पर नहीं उतारने का फैसला लिया गया. दूसरे हॉफ में ओस्मान डेम्बेले को मैसी की जगह खेलना का मौका दिया गया.

messi, Barcelona, villareal
चोट के बाद मैसी
बार्सिलोना के लिए मैसी की वापसी काफी जरूरी है क्योकिं ये मैसी की पिंडली में लगी चोट से वापस आने के बाद का पहला मैच था.मैच के बाद, बार्सिलोना के कोच वाल्वरडे ने कहा, "जब मेसी के साथ कुछ होता है, तो हर कोई रुक जाता है, न केवल मैदान पर, बल्कि स्टैंड में भी, हमने एहतियात के तौर पर मैसी को नहीं खिलाने का फैसला लिया था."

निश्चित रूप से चोटिल मेसी की वापसी के लिए सब उत्सुक थे क्योंकि पिछले हफ्ते के अंत में ग्रेनेडा से 2-0 से बार्सिलोना को हार का सामना करना पड़ा था. जिसकी वजह से टीम को पांच मैचों में सात अंकों मिले.

अंत में बार्सिलोना के स्ट्राइकर ग्रिज़मन ने कहा, "हम अभी भी अपने सर्वश्रेष्ठ से दूर हैं लेकिन मैचों के साथ सब कुछ सुधर जाएगा,"

मैड्रिड : हॉफ- टाइम में लियोनेल मेसी के चोटिल होने के बावजूद बार्सिलोना ने विलारियल के खिलाफ 2-1 से जीत दर्ज की.

पहले हाफ में मेसी की चोट का इलाज कराया गया जिसके बावजूद उनको मैदान पर नहीं उतारने का फैसला लिया गया. दूसरे हॉफ में ओस्मान डेम्बेले को मैसी की जगह खेलना का मौका दिया गया.

messi, Barcelona, villareal
चोट के बाद मैसी
बार्सिलोना के लिए मैसी की वापसी काफी जरूरी है क्योकिं ये मैसी की पिंडली में लगी चोट से वापस आने के बाद का पहला मैच था.मैच के बाद, बार्सिलोना के कोच वाल्वरडे ने कहा, "जब मेसी के साथ कुछ होता है, तो हर कोई रुक जाता है, न केवल मैदान पर, बल्कि स्टैंड में भी, हमने एहतियात के तौर पर मैसी को नहीं खिलाने का फैसला लिया था."

निश्चित रूप से चोटिल मेसी की वापसी के लिए सब उत्सुक थे क्योंकि पिछले हफ्ते के अंत में ग्रेनेडा से 2-0 से बार्सिलोना को हार का सामना करना पड़ा था. जिसकी वजह से टीम को पांच मैचों में सात अंकों मिले.

अंत में बार्सिलोना के स्ट्राइकर ग्रिज़मन ने कहा, "हम अभी भी अपने सर्वश्रेष्ठ से दूर हैं लेकिन मैचों के साथ सब कुछ सुधर जाएगा,"

Intro:Body:

मेसी के घायल होने के बावजूद बार्सिलोना ने हासिल की जीत





मैड्रिड : हॉफ- टाइम में लियोनेल मेसी के चोटिल होने के बावजूद  बार्सिलोनाने विलारियाल को खिलाफ 2-1 से जीत दर्ज की.



पहले हाफ में मेसी का इलाज कराया गया जिसके बावजूद उनको मैदान पर नहीं उतारने का फैसला लिया गया. दूसरे हॉफ में ओस्मान डेम्बेले को मैसी की जगह खेलना का मौका दिया गया.

बार्सिलोनाके लिए मैसी की वापसी काफी जरूरी क्योकिं ये पिंडली में लगी चोट से वापस आने के बाद का पहला मैच था.

मैच के बाद, बार्सिलोनाके कोच वाल्वरडे ने कहा, "जब मेसी के साथ कुछ होता है, तो हर कोई रुक जाता है, न केवल मैदान पर, बल्कि स्टैंड में भी, हमने एहतियात के तौर पर मैसी को नहीं खिलाने का फैसला लिया था."



निश्चित रूप से चोटिल मेसी की वापसी के लिए सब उत्सूक थे क्योंकि पिछले हफ्ते के अंत में ग्रेनेडा से 2-0 से बार्सिलोनाको हार का सामना करना पड़ा था. जिसकी वजह से टीम को पांच मैचों में सात अंकों मिले.

"हम अभी भी अपने सर्वश्रेष्ठ से दूर हैं लेकिन मैचों के साथ सब कुछ सुधर जाएगा," ग्रिज़मैन ने कहा.


Conclusion:
Last Updated : Oct 1, 2019, 10:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.