ETV Bharat / state

दिल्ली में इन इलाकों में हो सकता है पानी का संकट! बीआरटी रोड के पास पाइपलाइन फटी, रोड पर जलभराव - WATER PIPELINE BURST BRT ROAD

पाइपलाइन में पहले से हो रहा था रिसाव. आसपास के इलाकों में पानी की किल्लत के आसार.

बीआरटी रोड के पास पानी की पाइपलाइन फटने से जलभराव
बीआरटी रोड के पास पानी की पाइपलाइन फटने से जलभराव (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : 6 hours ago

नई दिल्ली: दिल्ली जल बोर्ड की लापरवाही के कारण बीआरटी रोड, चिराग दिल्ली गांव के पास हजारों लीटर पानी बर्बाद हो रहा है, यहां दिल्ली जल बोर्ड की पाइपलाइन फटने से जलभराव हो गया. बीते कुछ दिनों से यह पाइपलाइन फटी थी, जिससे धीरे-धीरे पानी का रिसाव हो रहा था, लेकिन आज सुबह अचानक पाइपलाइन का रिसाव बहुत बढ़ गया, जिससे सड़क पर जलभराव हो गया.

बीआरटी रोड पर तैनात सिक्योरिटी गार्ड श्याम सुंदर ने बताया, पहले पाइपलाइन से कम पानी का रिसाव हो रहा था, लेकिन शुक्रवार सुबह रिसाव बढ़ने से सड़क पर पानी भर गया. इस पाइपलाइन की मरम्मत के लिए शुक्रवार शाम दिल्ली जल बोर्ड की तरफ से मरम्मत कार्य शुरू किया गया. हालांकि, जलभराव के चलते यातायात में रुकावट आई.

सिक्योरिटी गार्ड्स ने बताई स्थिति (ETV Bharat)

वहीं, गार्ड विनोद यादव ने बताया कि शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे पाइपलाइन फटी. एक दिन पहले पाइपलाइन की स्थिति का जायजा लेने के लिए दिल्ली जल बोर्ड के कर्मचारी भी आए थे, लेकिन इसके बावजूद समस्या उसी समय समस्या हल नहीं की गई. जलभराव के चलते लोग पानी में फिसलकर गिर रहे हैं.

जगह-जगह हुआ जलभराव
जगह-जगह हुआ जलभराव (ETV Bharat)

कहा जा रहा है कि पाइपलाइन फटने के कारण आसपास के इलाकों में पानी की किल्लत भी हो सकती है. वहीं स्थानीय लोगों ने दिल्ली जल बोर्ड से जल्द से जल्द पाइपलाइन की मरम्मत और जलभराव की समस्या का समाधान करने की मांग की है, ताकि पानी की बर्बादी को रोका जा सके. साथ ही जलापूर्ति सामान्य हो सके.

यह भी पढ़ें-

बांस की थीम पर बना 'बांसेरा' पार्क पहुंचकर बच्चे हो जाएंगे खुश, सीखेंगे पर्यावरण का महत्व

दिल्ली में पटाखे साल भर के लिए बैन, सुप्रीम कोर्ट ने कहा हरियाणा-यूपी में भी लागू हो सख्ती

नोएडा में लापरवाही से गाड़ी चलाने वालों पर एक्शन, 8 महीने में 126 ड्राइविंग लाइसेंस रद्द

नई दिल्ली: दिल्ली जल बोर्ड की लापरवाही के कारण बीआरटी रोड, चिराग दिल्ली गांव के पास हजारों लीटर पानी बर्बाद हो रहा है, यहां दिल्ली जल बोर्ड की पाइपलाइन फटने से जलभराव हो गया. बीते कुछ दिनों से यह पाइपलाइन फटी थी, जिससे धीरे-धीरे पानी का रिसाव हो रहा था, लेकिन आज सुबह अचानक पाइपलाइन का रिसाव बहुत बढ़ गया, जिससे सड़क पर जलभराव हो गया.

बीआरटी रोड पर तैनात सिक्योरिटी गार्ड श्याम सुंदर ने बताया, पहले पाइपलाइन से कम पानी का रिसाव हो रहा था, लेकिन शुक्रवार सुबह रिसाव बढ़ने से सड़क पर पानी भर गया. इस पाइपलाइन की मरम्मत के लिए शुक्रवार शाम दिल्ली जल बोर्ड की तरफ से मरम्मत कार्य शुरू किया गया. हालांकि, जलभराव के चलते यातायात में रुकावट आई.

सिक्योरिटी गार्ड्स ने बताई स्थिति (ETV Bharat)

वहीं, गार्ड विनोद यादव ने बताया कि शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे पाइपलाइन फटी. एक दिन पहले पाइपलाइन की स्थिति का जायजा लेने के लिए दिल्ली जल बोर्ड के कर्मचारी भी आए थे, लेकिन इसके बावजूद समस्या उसी समय समस्या हल नहीं की गई. जलभराव के चलते लोग पानी में फिसलकर गिर रहे हैं.

जगह-जगह हुआ जलभराव
जगह-जगह हुआ जलभराव (ETV Bharat)

कहा जा रहा है कि पाइपलाइन फटने के कारण आसपास के इलाकों में पानी की किल्लत भी हो सकती है. वहीं स्थानीय लोगों ने दिल्ली जल बोर्ड से जल्द से जल्द पाइपलाइन की मरम्मत और जलभराव की समस्या का समाधान करने की मांग की है, ताकि पानी की बर्बादी को रोका जा सके. साथ ही जलापूर्ति सामान्य हो सके.

यह भी पढ़ें-

बांस की थीम पर बना 'बांसेरा' पार्क पहुंचकर बच्चे हो जाएंगे खुश, सीखेंगे पर्यावरण का महत्व

दिल्ली में पटाखे साल भर के लिए बैन, सुप्रीम कोर्ट ने कहा हरियाणा-यूपी में भी लागू हो सख्ती

नोएडा में लापरवाही से गाड़ी चलाने वालों पर एक्शन, 8 महीने में 126 ड्राइविंग लाइसेंस रद्द

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.