ETV Bharat / sports

11 मई को होगा बैंगलुरू एफसी का एएफसी कप प्लेऑफ मैच - एएफसी कप

बैंगलुरू 2016 में उपविजेता रहा था. यह मैच पहले 28 अप्रैल को खेला जाना था. वह अब ग्रुप डी के इस मैच के लिए अगले महीने मालदीव का दौरा करेगा जहां क्लब ईगल्स उसकी मेजबानी करेगा.

Bengaluru FC to play AFC match on 11 may
Bengaluru FC to play AFC match on 11 may
author img

By

Published : Apr 30, 2021, 4:36 PM IST

नई दिल्ली: भारतीय क्लब बैंगलुरू एफसी का एएफसी कप प्लेऑफ मैच 11 मई को खेला जाएगा. कोविड-19 महामारी के कारण इसे इस महीने के शुरू में स्थगित कर दिया गया था.

बैंगलुरू 2016 में उपविजेता रहा था. यह मैच पहले 28 अप्रैल को खेला जाना था. वह अब ग्रुप डी के इस मैच के लिए अगले महीने मालदीव का दौरा करेगा जहां क्लब ईगल्स उसकी मेजबानी करेगा.

एशियाई फुटबॉल परिसंघ (AFC) ने शुक्रवार को जारी विज्ञप्ति में कहा, "उप समिति ने प्लेऑफ के चरण के मैच की मेजबानी क्लब ईगल्स को सौंपने का फैसला किया है जो अब 11 मई को मालदीव में भारत के बेंगलुरू एफसी का सामना करेगा."

बैंगलुरू एफसी को इससे पहले बांग्लादेश प्रीमियर लीग में छह बार के चैंपियन अबाहानी और मालदीव के ईगल्स के बीच होने वाले मैच के विजेता से भिड़ना था.

बांग्लादेश में देशव्यापी लॉकडाउन और यात्रा प्रतिबंधों के कारण अबाहानी टूर्नामेंट से हट गया.

नई दिल्ली: भारतीय क्लब बैंगलुरू एफसी का एएफसी कप प्लेऑफ मैच 11 मई को खेला जाएगा. कोविड-19 महामारी के कारण इसे इस महीने के शुरू में स्थगित कर दिया गया था.

बैंगलुरू 2016 में उपविजेता रहा था. यह मैच पहले 28 अप्रैल को खेला जाना था. वह अब ग्रुप डी के इस मैच के लिए अगले महीने मालदीव का दौरा करेगा जहां क्लब ईगल्स उसकी मेजबानी करेगा.

एशियाई फुटबॉल परिसंघ (AFC) ने शुक्रवार को जारी विज्ञप्ति में कहा, "उप समिति ने प्लेऑफ के चरण के मैच की मेजबानी क्लब ईगल्स को सौंपने का फैसला किया है जो अब 11 मई को मालदीव में भारत के बेंगलुरू एफसी का सामना करेगा."

बैंगलुरू एफसी को इससे पहले बांग्लादेश प्रीमियर लीग में छह बार के चैंपियन अबाहानी और मालदीव के ईगल्स के बीच होने वाले मैच के विजेता से भिड़ना था.

बांग्लादेश में देशव्यापी लॉकडाउन और यात्रा प्रतिबंधों के कारण अबाहानी टूर्नामेंट से हट गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.