ग्लासगो: बेल्जियम ने अपने दमदार प्रदर्शन को जारी रखते हुए यूरो 2020 क्वालीफायर्स के ग्रुप-आई के मैच में स्कॉटलैंड को 4-0 से करारी शिकस्त दी. इस मैच में बेल्जियम के लिए चार अलग-अलग खिलाड़ियों ने गोल किए.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बेल्जियम इस बड़ी जीत के बाद 18 अंकों के साथ तालिका में शीर्ष पर बनी हुई है, उसने अबतक क्वालीफाइंग दौर में सभी मैच जीते हैं. स्कॉटलैंड की टीम छह अंकों के साथ पांचवें स्थान पर खिसक गई है और यूरो के लिए क्वालीफाई करने का उसका सपना लगभग समाप्त हो गया है.
मैच की शुरुआत से ही बेल्जियम मेजबान टीम पर हावी नजर आई. नौवें मिनट में स्ट्राइकर रोमेलू लुकाकू ने गोल करके अपनी टीम को बढ़त दिला दी.
-
😃 A walk in the (Hampden) Park #SCOBEL #EURO2020 #COMEONBELGIUM 🇧🇪 pic.twitter.com/2RefY0vYkM
— Belgian Red Devils (@BelRedDevils) September 9, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">😃 A walk in the (Hampden) Park #SCOBEL #EURO2020 #COMEONBELGIUM 🇧🇪 pic.twitter.com/2RefY0vYkM
— Belgian Red Devils (@BelRedDevils) September 9, 2019😃 A walk in the (Hampden) Park #SCOBEL #EURO2020 #COMEONBELGIUM 🇧🇪 pic.twitter.com/2RefY0vYkM
— Belgian Red Devils (@BelRedDevils) September 9, 2019
डिफेंडर थॉमस वर्मालन ने 22वें मिनट में गोल करते हुए मेहमान टीम की बढ़त को दोगुना कर दिया. पहला हाफ समाप्त होने से पहले बेल्जियम ने तीसरा गोल भी दागा.
मैच के 32वें मिनट में बेल्जियम को मौका और इस बार डिफेंडर टॉबी आल्डरवाइरेल्ड ने गेंद को गोल में डाला.
दूसरा हाफ में बेल्जियम के नाम रहा. स्कॉटलैंड ने बहुत प्रयास किए, लेकिन उसे सफलता नहीं मिली। 82वें मिनट में केविन डे ब्रूने ने मुकाबले का अंतिम गोल किया.