ETV Bharat / sports

बेलारूस ने महिला फुटबॉल लीग स्थगित की, पुरुष लीग जारी - बेलारूस

यूरोप में बेलारूस एकमात्र देश है जहां अब भी पेशेवर पुरुष फुटबॉल मैच जारी हैं और दर्शक स्टेडियम में मुकाबले देखने पहुंच रहे हैं.

Belarus premire league
Belarus premire league
author img

By

Published : Apr 17, 2020, 2:47 PM IST

मिंस्क: कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरे के कारण बेलारूस में महिला फुटबॉल के नए सत्र को स्थगित कर दिया गया है लेकिन पुरुष लीग अब भी जारी है.

महिला लीग का 2020 सत्र गुरुवार को शुरू होना था, लेकिन बेलारूस सकर महासंघ ने बुधवार कहा कि इसे अगली सूचना तक स्थगित कर दिया गया है. महासंघ ने साथ ही कहा कि ‘कई’ खिलाड़ी कोरोना वायरस के ‘संभावित संक्रमितों’ के संपर्क में हैं.

यूरोप में बेलारूस एकमात्र देश है जहां अब भी पेशेवर पुरुष फुटबॉल मैच जारी हैं और दर्शक स्टेडियम में मुकाबले देखने पहुंच रहे हैं.

बेलारूस प्रीमियर लीग का मैच देखते हुए दर्शक
बेलारूस प्रीमियर लीग का मैच देखते हुए दर्शक

बेलारूस के राष्ट्रपति एलेक्सांद्र लुकाशेंको ने लाकडाउन के कड़े कदमों का विरोध किया है और पिछले महीने दर्शकों की मौजूदगी में आईस हॉकी मुकाबले में भी खेले थे.

खेल एवं पर्यटन मंत्री सर्जेई कोवालचुक ने बेलारूस के एक टीवी चैनल पर बुधवार को प्रसारित साक्षात्कार में पुरुष लीग के संदर्भ में कहा, 'चैंपियनशिप को बंद करने का कोई आधार नहीं है.' कोवालचुक ने महिला लीग को स्थगित करने की घोषणा से पूर्व यह बयान दिया था.

मिंस्क: कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरे के कारण बेलारूस में महिला फुटबॉल के नए सत्र को स्थगित कर दिया गया है लेकिन पुरुष लीग अब भी जारी है.

महिला लीग का 2020 सत्र गुरुवार को शुरू होना था, लेकिन बेलारूस सकर महासंघ ने बुधवार कहा कि इसे अगली सूचना तक स्थगित कर दिया गया है. महासंघ ने साथ ही कहा कि ‘कई’ खिलाड़ी कोरोना वायरस के ‘संभावित संक्रमितों’ के संपर्क में हैं.

यूरोप में बेलारूस एकमात्र देश है जहां अब भी पेशेवर पुरुष फुटबॉल मैच जारी हैं और दर्शक स्टेडियम में मुकाबले देखने पहुंच रहे हैं.

बेलारूस प्रीमियर लीग का मैच देखते हुए दर्शक
बेलारूस प्रीमियर लीग का मैच देखते हुए दर्शक

बेलारूस के राष्ट्रपति एलेक्सांद्र लुकाशेंको ने लाकडाउन के कड़े कदमों का विरोध किया है और पिछले महीने दर्शकों की मौजूदगी में आईस हॉकी मुकाबले में भी खेले थे.

खेल एवं पर्यटन मंत्री सर्जेई कोवालचुक ने बेलारूस के एक टीवी चैनल पर बुधवार को प्रसारित साक्षात्कार में पुरुष लीग के संदर्भ में कहा, 'चैंपियनशिप को बंद करने का कोई आधार नहीं है.' कोवालचुक ने महिला लीग को स्थगित करने की घोषणा से पूर्व यह बयान दिया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.