ETV Bharat / sports

आई लीग के अगले सत्र की शुरुआत कई मुकाबलों के साथ

आई लीग के अगले सत्र का पहला मैच 9 जनवरी को सुदेवा दिल्ली एफसी और मोहम्मडन एससी के बीच खेला जाएगा. सुदेवा दिल्ली एफसी आई लीग में खेलने वाला दिल्ली का पहला क्लब है.

आई लीग
आई लीग
author img

By

Published : Jan 8, 2021, 8:43 PM IST

कोलकाता: आई लीग का अगला सत्र शनिवार को यहां कई मुकाबलों के साथ शुरू होगा जिसमें नई टीम सुदेवा दिल्ली एफसी और मोहम्मडन एससी का बहुप्रतीक्षित मुकाबला भी शामिल है.

इसके अलावा गत चैम्पियन चेन्नई सिटी एफसी की टक्कर गोकुलम केरल और आइजोल एफसी का सामना राउंड ग्लास पंजाब से होगा.

कोच कार्ल्स कुआड्राट को हटाया, लेकिन बेंगलुरू एफसी के सामने समस्याएं बरकरार

सुदेवा दिल्ली एफसी आई लीग में खेलने वाला दिल्ली का पहला क्लब है. वहीं मोहम्मडन एससी ने पिछले साल अक्टूबर में आई लीग क्वालीफायर जीतकर इसमें जगह बनाई है.

मैच से पूर्व प्रेस कांफ्रेंस में सुदेवा दिल्ली एफसी के कोच चेंचो डोरजी ने कहा, "हमारे पास युवा टीम है जिसने काफी मेहनत की है. हमारी अपेक्षायें काफी ऊंची है और हम जीत के साथ शुरूआत करना चाहेंगे."

कोलकाता: आई लीग का अगला सत्र शनिवार को यहां कई मुकाबलों के साथ शुरू होगा जिसमें नई टीम सुदेवा दिल्ली एफसी और मोहम्मडन एससी का बहुप्रतीक्षित मुकाबला भी शामिल है.

इसके अलावा गत चैम्पियन चेन्नई सिटी एफसी की टक्कर गोकुलम केरल और आइजोल एफसी का सामना राउंड ग्लास पंजाब से होगा.

कोच कार्ल्स कुआड्राट को हटाया, लेकिन बेंगलुरू एफसी के सामने समस्याएं बरकरार

सुदेवा दिल्ली एफसी आई लीग में खेलने वाला दिल्ली का पहला क्लब है. वहीं मोहम्मडन एससी ने पिछले साल अक्टूबर में आई लीग क्वालीफायर जीतकर इसमें जगह बनाई है.

मैच से पूर्व प्रेस कांफ्रेंस में सुदेवा दिल्ली एफसी के कोच चेंचो डोरजी ने कहा, "हमारे पास युवा टीम है जिसने काफी मेहनत की है. हमारी अपेक्षायें काफी ऊंची है और हम जीत के साथ शुरूआत करना चाहेंगे."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.