ETV Bharat / sports

चेल्सी को हल्के में नहीं ले रही बायर्न म्यूनिख : अल्फोंसो - Champions League

पहले लेग में चेल्सी को 3-0 से हराने के बावजूद बायर्न म्यूनिख के खिलाड़ी अल्फोंसो डेवियस ने कहा है कि हम पीछे के मैचों के बारे में नहीं सोचते हैं.

अल्फोंसो डेवियस
अल्फोंसो डेवियस
author img

By

Published : Jul 30, 2020, 10:19 PM IST

बर्लिन: जर्मन क्लब बायर्न म्यूनिख के लेफ्ट बैक अल्फोंसो डेवियस ने कहा है कि उनकी टीम चैंपियंस लीग के दूसरे लेग में चेल्सी के खिलाफ होने वाले मुकाबले को हल्के में नहीं ले रही है.

जर्मन लीग में सर्वाधिक खिताब जीतने का रिकॉर्ड रखने वाली बायर्न म्यूनिख की टीम फरवरी में पहले लेग में चेल्सी को 3-0 से हरा चुकी है. बायर्न को अब आठ अगस्त को चेल्सी के खिलाफ दूसरे लेग का मैच खेलना है.

अल्फोंसो डेवियस
अल्फोंसो डेवियस

अल्फोंसो ने कहा, "जब हम फिर से मैच में आत्मविश्वास से भरी चेल्सी का सामना करते हैं तो शुरूआत से ही कुछ चीजें शुरू हो जाती हैं. हम इस सीजन में चैंपियंस लीग जीत सकते हैं, लेकिन हम पीछे के मैचों के बारे में नहीं सोचते हैं."

उन्होंने स्वीकार किया कि 2020 जर्मन चैंपियन बायर्न म्यूनिख, इस सीजन में खिताब जीतने की दावेदार है.

चैंपियंस लीग के अंतिम आठ और फाइनल राउंड 12 अगस्त से लिस्बन में टूर्नामेंट में मोड में खेला जाएगा. फाइनल 23 अगस्त को होना है.

चेल्सी ने इंग्लिश प्रीमियर लीग के आखिरी लीग मैच में वॉल्वस को 2-0 से पराजित कर चैंपियंस लीग में जगह बनाई है. उस मैच में चेल्सी की तरफ से मैसन माउंट और ओलिवर गिरोड ने गोल किए. ये दोनों गोल पहले हाफ के इंजुरी टाइम में किए गए.

चैंपियंस लीग
चैंपियंस लीग

चेल्सी ईपीएल में 38 मैचों में 66 अंक लेकर चौथे स्थान पर रहा.

बर्लिन: जर्मन क्लब बायर्न म्यूनिख के लेफ्ट बैक अल्फोंसो डेवियस ने कहा है कि उनकी टीम चैंपियंस लीग के दूसरे लेग में चेल्सी के खिलाफ होने वाले मुकाबले को हल्के में नहीं ले रही है.

जर्मन लीग में सर्वाधिक खिताब जीतने का रिकॉर्ड रखने वाली बायर्न म्यूनिख की टीम फरवरी में पहले लेग में चेल्सी को 3-0 से हरा चुकी है. बायर्न को अब आठ अगस्त को चेल्सी के खिलाफ दूसरे लेग का मैच खेलना है.

अल्फोंसो डेवियस
अल्फोंसो डेवियस

अल्फोंसो ने कहा, "जब हम फिर से मैच में आत्मविश्वास से भरी चेल्सी का सामना करते हैं तो शुरूआत से ही कुछ चीजें शुरू हो जाती हैं. हम इस सीजन में चैंपियंस लीग जीत सकते हैं, लेकिन हम पीछे के मैचों के बारे में नहीं सोचते हैं."

उन्होंने स्वीकार किया कि 2020 जर्मन चैंपियन बायर्न म्यूनिख, इस सीजन में खिताब जीतने की दावेदार है.

चैंपियंस लीग के अंतिम आठ और फाइनल राउंड 12 अगस्त से लिस्बन में टूर्नामेंट में मोड में खेला जाएगा. फाइनल 23 अगस्त को होना है.

चेल्सी ने इंग्लिश प्रीमियर लीग के आखिरी लीग मैच में वॉल्वस को 2-0 से पराजित कर चैंपियंस लीग में जगह बनाई है. उस मैच में चेल्सी की तरफ से मैसन माउंट और ओलिवर गिरोड ने गोल किए. ये दोनों गोल पहले हाफ के इंजुरी टाइम में किए गए.

चैंपियंस लीग
चैंपियंस लीग

चेल्सी ईपीएल में 38 मैचों में 66 अंक लेकर चौथे स्थान पर रहा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.