बर्लिन : डुसेलडोर्फ के डिफेंडर मैथियास जोर्गनसेन ने 15वें मिनट में ही आत्मघाती गोल कर दिया. इसके बाद बायर्न की तरफ से बेंजामिन पावर्ड (29वें मिनट), लेवानडोवस्की (43वें और 50वें मिनट) और अल्फोंसो डेविस (52वें मिनट) ने गोल दागे. बायर्न ने अपने पिछले सभी आठ लीग मैच जीते हैं और अब जबकि उसके केवल पांच मैच बचे हैं तब वो आठवीं बार लीग खिताब जीतने की तरफ मजबूती से आगे बढ़ रहा है.
लेवानडोवस्की ने दोनो हाफ में किया गोल
बायर्न के अभी 29 मैचों में 67 अंक हैं. उसके बाद बोरुसिया डोर्टमंड का नंबर आता है जिसके 28 मैचों में 57 अंक हैं. डुसेलडोर्फ की टीम को लीग के फिर से शुरू होने के बाद अपने पिछले तीन मैचों में हार का सामना नहीं करना पड़ा लेकिन बायर्न के खिलाफ उसकी एक नहीं चली. लेवानडोवस्की ने दोनों हाफ में गोल करके उसको पस्त करने में अहम भूमिका निभायी.
-
That'll do. ⭐⭐⭐⭐⭐#FCBF95 #MiaSanMia pic.twitter.com/4xYfNYv5uE
— FC Bayern English (@FCBayernEN) May 30, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">That'll do. ⭐⭐⭐⭐⭐#FCBF95 #MiaSanMia pic.twitter.com/4xYfNYv5uE
— FC Bayern English (@FCBayernEN) May 30, 2020That'll do. ⭐⭐⭐⭐⭐#FCBF95 #MiaSanMia pic.twitter.com/4xYfNYv5uE
— FC Bayern English (@FCBayernEN) May 30, 2020
इस बीच वर्डर ब्रेमन ने एक अन्य मैच में शाल्के को 1-0 से हराया. ब्रेमन की तरफ से ये महत्वपूर्ण गोल पहले हाफ में मिडफील्डर लियोनाडो बिटेनकोर्ट ने किया. शाल्के पिछले 11 मैचों से कोई मैच नहीं जीत पाया है. इस जीत से ब्रेमन दूसरी श्रेणी की लीग में खिसकने के खतरे से बचने के करीब पहुंच गया है.
हर्था ने एक अन्य मैच में आग्सबर्ग को हराया
-
4️⃣3️⃣ goals
— FC Bayern English (@FCBayernEN) May 30, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
3️⃣7️⃣ games
2019/20 is the year of Robert Lewandowski 🔥#FCBF95 pic.twitter.com/lskUuE6vQF
">4️⃣3️⃣ goals
— FC Bayern English (@FCBayernEN) May 30, 2020
3️⃣7️⃣ games
2019/20 is the year of Robert Lewandowski 🔥#FCBF95 pic.twitter.com/lskUuE6vQF4️⃣3️⃣ goals
— FC Bayern English (@FCBayernEN) May 30, 2020
3️⃣7️⃣ games
2019/20 is the year of Robert Lewandowski 🔥#FCBF95 pic.twitter.com/lskUuE6vQF
उसके अभी छह मैच बचे हैं और उसे दूसरी लीग में जाने से बचने के लिए केवल तीन अंक चाहिए. इस बीच हर्था ने एक अन्य मैच में आग्सबर्ग को 2-0 से हराया. उसकी तरफ से जैवियारो डिलरोसन और क्रिस्टोफ पीटेक ने गोल किए. अन्य मैचों में आइनरैच्ट फ्रैंकफर्ट ने वॉल्फ्सबर्ग को 2-1 से पराजित किया. जापानी मिडफील्डर दाइची कमादा ने 85वें मिनट में निर्णायक गोल किया. उसकी तरफ से आंद्रे सिल्वा ने 27वें मिनट में पेनल्टी पर पहला गोल किया था. केविन मबाबु ने 58वें मिनट में वॉल्फ्सबर्ग को बराबरी दिलाई थी. हाफेनहीम ने इहलास बेबोउ के गोल की मदद से मेंज को 1-0 से हराया. इससे उसकी टीम तालिका में सातवें स्थान पर पहुंच गई है.