बार्सिलोना: स्पेन के अग्रणी फुटबॉल क्लब बार्सिलोना ने ईपीएल क्लब मैनचेस्टर सिटी के दिग्गज अर्जेंटीना के सर्जियो एगुएरो को फ्री ट्रांसफर पर साइन किया है. 32 वर्षीय स्ट्राइकर ने सोमवार को स्पेन में मेडिकल टेस्ट दिया. एगुएरो ने सिटी के लिए अपना आखिरी मैच चेल्सी के खिलाफ चैम्पियंस लीग में खेला था. वो मैच सिटी 1-0 से हार गया था.
बार्सिलोना ने सोमवार को कहा, एफसी बार्सिलोना और सर्जियो एगुएरो ने आपस में करार किया है. 1 जुलाई से वह क्लब में शामिल होंगे. जुलाई में ही मैनचेस्टर सिटी के साथ उनका अनुबंध समाप्त हो जाएगा. वो 2022-23 सीजन के अंत तक एक अनुबंध पर हस्ताक्षर करेंगे और उनका बायआउट क्लॉज 10 करोड़ यूरो पर सेट है.
एगुएरो ने 2011 तक एटलेटिको मैड्रिड के साथ ला लीगा में पांच साल बिताए, जब वह 3.5 करोड़ पाउंड के कथित शुल्क के लिए सिटी चले गए.
उन्होंने मैनचेस्टर में एक शानदार दशक के दौरान सभी प्रतियोगिताओं में 389 प्रदर्शनों में क्लब-रिकॉर्ड 260 गोल किए. वह सिटी ही नहीं बल्कि ईपीएल के महानतम खिलाड़ियों में से एक हैं.