मैड्रिड : बार्सिलोना फुटबॉल क्लब के अध्यक्ष का चुनाव अब सात मार्च को होगा और कोरोना महामारी के बीच सदस्यों को ईमेल से वोट डालने की अनुमति रहेगी.
क्लब ने बुधवार को यह जानकारी दी. यह चुनाव 24 जनवरी को होना था लेकिन महामारी के कारण लागू पाबंदियों के कारण इसे स्थगित करना पड़ा.
मतदान छह बूथों पर और ईमेल के जरिए होगा. वहीं 65 वर्ष से अधिक उम्र के सदस्यों को घर से मतदान की अनुमति होगी.
अध्यक्ष पद की दौड़ में जोआन लापोर्टा , विक्टर फोंट और टोनी फ्रेइक्सा शामिल हैं.