बार्सिलोना: स्पेन के फुटबॉल क्लब बार्सिलोना के अध्यक्ष जोसेफ मारिया बाटरेमेयू ने आलोचनाओं से घिरे क्लब के कोच क्वीक्वे सेतियान का बचाव किया है और कहा है कि 61 साल के कोच अगले साल भी टीम के साथ रहेंगे. वहीं अध्यक्ष ने कहा कि क्लब के दिग्गज जावी को टीम के अगले कोच के रूप में देखा जा रहा है.
बाटरेमेयू ने कहा, "हमने जब उन्हें नियुक्त किया था तब हमने उनसे कहा था कि ये करार इस सीजन और अगले सीजन के लिए है."
उन्होंने कहा, "कुछ महीनों के प्रदर्शन के बूते किसी कोच का आंकलन करना, वो भी महामारी के इस मुश्किल समय में, सही नहीं है. अर्टुरो विडाल ने भी कहा था कि उन्हें और खिलाड़ियों को एक-दूसरे को समझने के लिए कम समय मिला था."
अध्यक्ष ने जावी को लेकर कहा कि बार्सिलोना के पूर्व कप्तान से अर्नेटस्टो वालर्वेडे के जाने के बाद कोच पद के लिए संपर्क किया गया था. कोविड-19 के कारण जब लीग को मार्च के मध्य में रोका गया था तब बार्सिलोना अंकतालिका में पहले स्थान पर थी लेकिन लीग के दोबारा शुरू होने के बाद वह अपना प्रदर्शन जारी नहीं रख पाई और रियल मैड्रिड ने 2017 के बाद से पहली बार लीग का खिताब अपने नाम किया.
अध्यक्ष ने कहा, "एक दिन जावी जरूर बार्सिलोना के कोच बनेंगे."
बता दें कि इस वक्त क्लब का अंदरूनी माहौल काफी गर्माया हुआ है. खबर है कि क्लब के दिग्गज लियोनल मेसी भी बार्सिलोना छोड़ने का सोच रहे हैं. हालांकि क्लब के प्रेसिडेंट को लगता है कि वो ऐसा नहीं करेंगे.
33 वर्षीय लियोनेल मेसी का बार्सिलोना के साथ मौजूदा करार अगले सीजन तक का है और करार को बढ़ाने को लेकर क्लब उनसे बातचीत कर रहा है लेकिन ऐसी अटकलें हैं कि छह बार के बैलन डी ओर विजेता मेसी क्लब के नेतृत्व को लेकर खुश नहीं हैं.
बाटोर्मेयू ने कहा था, "मेसी कई बार कह चुके हैं कि वो यहीं पर रहकर संन्यास लेना चाहते हैं और मुझे इसमें कोई शक नहीं है कि वो दोबारा करार करेंगे."
नेमार के पेरिस सेंट जर्मेन क्लब से बार्सिलोना में लौटने की खबरों पर बाटोर्मेयू ने कहा, "अब हम निर्णय ले रहे हैं और अगर खिलाड़ी, एक्सचेंज प्रोग्राम के हिस्से के रूप में नहीं आते हैं, तो उनके लिए आना बहुत मुश्किल है."