मैड्रिड: बार्सिलोना ने ग्रेनाडा से 2-1 की हार के कारण स्पेनिश फुटबॉल लीग ला लिगा में बढ़त हासिल करने का मौका गंवा दिया.
लियोनेल मेसी ने बार्सिलोना को 23वें मिनट में बढ़त दिला दी थी लेकिन ग्रेनाडा ने दूसरे हाफ में दो गोल करके उलटफेर भरी जीत दर्ज की. उसकी तरफ से डार्विन माचिस ने 63वें और जार्ज मोलिना ने 79वें मिनट गोल किए.
-
Full Time pic.twitter.com/JoGxBPL5MX
— FC Barcelona (@FCBarcelona) April 29, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Full Time pic.twitter.com/JoGxBPL5MX
— FC Barcelona (@FCBarcelona) April 29, 2021Full Time pic.twitter.com/JoGxBPL5MX
— FC Barcelona (@FCBarcelona) April 29, 2021
बार्सिलोना के अब 33 मैचों में 71 अंक हैं और वह पहले की तरह एटलेटिको मैड्रिड (33 मैचों में 73 अंक) और रीयाल मैड्रिड (33 मैचों में 71 अंक) के बाद तीसरे स्थान पर बना हुआ है.
यूरोपा लीग : मैनचेस्टर यूनाईटेड ने बड़ी जीत से फाइनल की तरफ कदम बढ़ाए
ग्रेनाडा के 33 मैचों में 45 अंक हो गए हैं और वह आठवें स्थान पर बना हुआ है.