ETV Bharat / sports

इनिएस्ता की नई टीम विसेल कोबे को बार्सिलोना ने 2-0 से हराया - आंद्रेस इनिएस्ता

कार्लेस पेरेज के दो गोलों की मदद से स्पेनिश क्लब बार्सिलोना ने एक दोस्ताना मैच में जापान के क्लब विसेल कोबे को 2-0 से हरा दिया.

बार्सिलोना
author img

By

Published : Jul 28, 2019, 11:37 AM IST

टोक्यो: बार्सिलोना क्लब ने इस मैच में अपने पूर्व स्टार और स्पेन के दिग्गज फुटबॉल खिलाड़ी आंद्रेस इनिएस्ता का भी सामना किया, जो विसेल कोबे क्लब से जुड़ चुके हैं.

बार्सिलोना के पूर्व खिलाड़ी डेविड विला और सर्जी सैम्पर भी इस मैच में खेल रहे थे, लेकिन वे इनिएस्ता जितना प्रभाव नहीं छोड़ पाए.

बार्सिलोना के पूर्व स्टार आंद्रेस इनिएस्ता
बार्सिलोना के पूर्व स्टार आंद्रेस इनिएस्ता

दोनों टीमों के बीच पहला हाफ गोलरहित रहा. लेकिन दूसरे हाफ में बार्सिलोना ने अपने अनुभव का पूरा फायदा लेते हुए दो गोल दागकर मैच अपने नाम कर लिया.

गोल दागने के बाद कार्लेस पेरेज
गोल दागने के बाद कार्लेस पेरेज

बार्सिलोना के लिए ये दोनों गोल कार्लेस पेरेज ने दागे. पेरेज ने 59वें और 86वें मिनट में ये गोल किए.

टोक्यो: बार्सिलोना क्लब ने इस मैच में अपने पूर्व स्टार और स्पेन के दिग्गज फुटबॉल खिलाड़ी आंद्रेस इनिएस्ता का भी सामना किया, जो विसेल कोबे क्लब से जुड़ चुके हैं.

बार्सिलोना के पूर्व खिलाड़ी डेविड विला और सर्जी सैम्पर भी इस मैच में खेल रहे थे, लेकिन वे इनिएस्ता जितना प्रभाव नहीं छोड़ पाए.

बार्सिलोना के पूर्व स्टार आंद्रेस इनिएस्ता
बार्सिलोना के पूर्व स्टार आंद्रेस इनिएस्ता

दोनों टीमों के बीच पहला हाफ गोलरहित रहा. लेकिन दूसरे हाफ में बार्सिलोना ने अपने अनुभव का पूरा फायदा लेते हुए दो गोल दागकर मैच अपने नाम कर लिया.

गोल दागने के बाद कार्लेस पेरेज
गोल दागने के बाद कार्लेस पेरेज

बार्सिलोना के लिए ये दोनों गोल कार्लेस पेरेज ने दागे. पेरेज ने 59वें और 86वें मिनट में ये गोल किए.

Intro:Body:

इनिएस्ता की नई टीम विसेल कोबे को बार्सिलोना ने 2-0 से हराया



 



कार्लेस पेरेज के दो गोलों की मदद से स्पेनिश क्लब बार्सिलोना ने एक दोस्ताना मैच में जापान के क्लब विसेल कोबे को 2-0 से हरा दिया.



टोक्यो: बार्सिलोना क्लब ने इस मैच में अपने पूर्व स्टार और स्पेन के दिग्गज फुटबॉल खिलाड़ी आंद्रेस इनिएस्ता का भी सामना किया, जो विसेल कोबे क्लब से जुड़ चुके हैं.



बार्सिलोना के पूर्व खिलाड़ी डेविड विला और सर्जी सैम्पर भी इस मैच में खेल रहे थे, लेकिन वे इनिएस्ता जितना प्रभाव नहीं छोड़ पाए.



दोनों टीमों के बीच पहला हाफ गोलरहित रहा. लेकिन दूसरे हाफ में बार्सिलोना ने अपने अनुभव का पूरा फायदा लेते हुए दो गोल दागकर मैच अपने नाम कर लिया.



बार्सिलोना के लिए ये दोनों गोल कार्लेस पेरेज ने दागे. पेरेज ने 59वें और 86वें मिनट में ये गोल किए.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.