बेंगलुरू: मौजूदा चैंपियन बेंगलुरू एफसी ने गुरुवार को श्री कांतिरावा स्टेडियम में जमशेदपुर एफसी को 2-0 से हराकर इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के छठे सीजन की म. विजेता बेंगलुरू के लिए एरिक पार्तालु ने आठवें और कप्तान सुनील छेत्री ने 63वें मिनट में गोल किए.
बेंगलुरू की इस सीजन में 12 मैचों में ये छठी और लगातर दूसरी जीत है और अब उसके 22 अंक हो गए हैं तथा वे अंकतालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई हैं. जमशेदपुर की 11 मैचों में ये चौथी हार है. टीम 13 अंकों के साथ छठे नंबर पर हैं और पिछले छह मैचों से एक भी मैच नहीं जीत पाई है.
ये भी पढ़े- SUPER CUP: वालेंसिया को 3-1 से हराकर रियल मेड्रिड फाइनल में पहुंची
दूसरे हाफ के शुरू होने के बाद 48वें मिनट में बेंगलुरू के कुरियन और इसके पांच मिनट बाद ही उदांता सिंह भी अपनी टीम की बढ़त को दोगुना नहीं कर पाए. लेकिन 63वें मिनट में कप्तान छेत्री ने बेंगलुरू की बढ़त को दोगुना करने में कोई गलती नहीं की.
छेत्री को पहला गोल दागने वाले पार्तालु से एक लंबा पास मिला और उन्होंने इसे पहले हेडर के जरिए पहले तो इसे अपने नियंत्रण में लिया और फिर दाएं पैर से बॉल को गोलपोस्ट में डालकर बेंगलुरू को 2-0 से आगे कर दिया.