मैनचेस्टर: स्पेन के फुटबॉल क्लब रियल मैड्रिड के कोच जिनेदिन जिदान ने उन दावों को खारिज कर दिया है, जिसमें कहा जा रहा है कि यूईएफए चैंपियंस लीग के राउंड 16 के दूसरे लेग में मैनचेस्टर सिटी के खिलाफ होने वाले मुकाबले के लिए गैरेथ बेल को टीम से बाहर कर दिया गया. बेल इससे पहले, ला लीगा के फाइनल से भी बाहर थे.
जिदान ने चैम्पियंस लीग के राउंड-16 में मैनचेस्टर सिटी के खिलाफ होने वाले मैच के लिए चुनी गई 24 सदस्यीय टीम में बेल को जगह नहीं दी है. जून में स्पेनिश लीग के दोबारा शुरू होने पर बेल ने टीम के 11 मैचों में से सिर्फ दो मैच खेले हैं. वो पिछले सात मैचों से बेंच पर बैठे हैं.
-
✈️ The journey.
— Real Madrid C.F. 🇬🇧🇺🇸 (@realmadriden) August 7, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
💬 The press conference.
⚽ The training session.
👊 The @ChampionsLeague desire.
🎬 Behind the scenes with the team on day one in Manchester!#RMUCL | #HalaMadrid pic.twitter.com/5M13L9cjCP
">✈️ The journey.
— Real Madrid C.F. 🇬🇧🇺🇸 (@realmadriden) August 7, 2020
💬 The press conference.
⚽ The training session.
👊 The @ChampionsLeague desire.
🎬 Behind the scenes with the team on day one in Manchester!#RMUCL | #HalaMadrid pic.twitter.com/5M13L9cjCP✈️ The journey.
— Real Madrid C.F. 🇬🇧🇺🇸 (@realmadriden) August 7, 2020
💬 The press conference.
⚽ The training session.
👊 The @ChampionsLeague desire.
🎬 Behind the scenes with the team on day one in Manchester!#RMUCL | #HalaMadrid pic.twitter.com/5M13L9cjCP
जिदान ने कहा, "मैं इसके बारे में विस्तार से बताउंगा क्योंकि इसे लेकर बहुत सारी चीजें कही जा रही है. हमारा खिलाड़ी और कोच के बीच सम्मान का रिश्ता है और ये स्पष्ट है. मैं केवल इतना ही कह सकता हूं कि उन्होंने नहीं खेलने का फैसला किया है, और बाकी चीजें उनके और मेरे बीच है."
बेल को इस साल रियल मैड्रिड के लिए बहुत ही कम खेलने का समय मिला है. उससे पहले उन्होंने रियल मैड्रिड की खिताबी सफलता में अहम योगदान दिया है. बेल ने पांच साल में मैड्रिड के साथ चार चैंपियंस लीग खिताब जीते हैं.
उन्होंने चैंपियंस लीग में रियल मैड्रिड के लिए 16 गोल किए हैं और साथ ही वो टूर्नामेंट के फाइनल में दो गोल करने वाले पहले सब्सटीट्यूट हैं.