मेड्रिड : स्पेनिश दिग्गज रियल मेड्रिड के कोच जिनेदिन जिदान ने लीग के 2019-20 सीजन के पहले मैच में जीत दर्ज करने के बाद कहा कि स्टार खिलाड़ी गैरेथ बेल और जेम्स रॉड्रिगेज उनकी टीम में ही रहेंगे. रियल ने अपने पहले मैच में सेल्वा वीगो के खिलाफ 3-1 से एकतरफा जीत दर्ज की.
इस मुकाबले में रियल के लिए करीम बेंजेमा, टोनी क्रूस और लुकस वाजक्वेज ने गोल किए.
इस मैच में जिदान ने वेल्स के विंगर बेल को भी मौका दिया. पिछले कुछ समय से बेल के क्लब से अलग होने की खबरें आ रही थी, लेकिन जिदान के चयन ने ये साफ कर दिया वे रियल में ही रहेंगे.
जिदान ने कहा, "हमने मैच से पहले दो-तीन बार ये कहने के लिए बात की कि वे रुक रहे हैं.हर किसी की तहर गैरेथ ने भी बेहतरीन प्रदर्शन किया.उनका ध्यान पूरी तरह से नए सीजन पर केंद्रित है.कुछ नहीं बदला है गैरेथ, जेम्स सभी अच्छा प्रदर्शन करने के बारे में सोच रहे हैं.