ETV Bharat / sports

ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड मिलकर करेंगे 2023 महिला फुटबॉल विश्व कप की मेजबानी - महिला फुटबॉल विश्व कप

पिछले साल सफल विश्व कप के बाद फीफा अगले महिला टूर्नामेंट को व्यवसायिक रूप से आकर्षक बनाना चाहता है. तीसरा उम्मीदवार जापान सोमवार को हट गया था.

FIFA women world cup
FIFA women world cup
author img

By

Published : Jun 26, 2020, 9:41 AM IST

Updated : Jun 26, 2020, 10:45 AM IST

मिलान: ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड 2023 महिला फुटबॉल विश्व कप की सह मेजबानी करेंगे. फीफा परिषद में गुरुवार को दोनों द्वीपीय पड़ोसी देशों ने कोलंबिया को 22-13 के मत से पछाड़ दिया. इस विश्व कप में टीमों को बढ़ाकर 32 टीम का कर दिया गया है जो फ्रांस में 2019 में हुए पिछले चरण से 8 ज्यादा टीमें हैं.

इसके जुलाई 2023 में होने की उम्मीद है.

बता दें कि बोली में ऑस्ट्रेलिया में सात और न्यूजीलैंड में पांच शहरों का प्रस्ताव दिया था.

FIFA women world cup
फीफा महिला विश्व कप

इसमें 2000 सिडनी ओलिंपिक के लिए इस्तेमाल किए गए मुख्य स्टेडियम को भी शामिल किया गया. पिछले साल सफल विश्व कप के बाद फीफा अगले महिला टूर्नामेंट को व्यवसायिक रूप से आकर्षक बनाना चाहता है. तीसरा उम्मीदवार जापान सोमवार को हट गया था.ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के 5 में से 4.1 पॉइंट स्कोर थे, जबकि कोलंबिया के 2.8 थे. इस तरह से मेजबानी मिलने के बाद वर्ल्ड नंबर-7 ऑस्ट्रेलिया और वर्ल्ड नंबर-23 न्यूजीलैंड की टीमों ने टूर्नमेंट के लिए ऑटोमेटिक क्वॉलिफाइ कर लिया है. बिड लगाने वाली टीमों में कोलंबिया ने अभी तक क्वॉलिफाइ नहीं किया है.

बता दें कि इस विश्व कप में टीमों को बढ़ाकर 32 टीम का कर दिया गया है जो फ्रांस में 2019 में हुए पिछले चरण से आठ ज्यादा टीमें हैं

अब देखना ये होगा कि अगला वर्ल्ड कप कितना रोमांचक होगा.

मिलान: ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड 2023 महिला फुटबॉल विश्व कप की सह मेजबानी करेंगे. फीफा परिषद में गुरुवार को दोनों द्वीपीय पड़ोसी देशों ने कोलंबिया को 22-13 के मत से पछाड़ दिया. इस विश्व कप में टीमों को बढ़ाकर 32 टीम का कर दिया गया है जो फ्रांस में 2019 में हुए पिछले चरण से 8 ज्यादा टीमें हैं.

इसके जुलाई 2023 में होने की उम्मीद है.

बता दें कि बोली में ऑस्ट्रेलिया में सात और न्यूजीलैंड में पांच शहरों का प्रस्ताव दिया था.

FIFA women world cup
फीफा महिला विश्व कप

इसमें 2000 सिडनी ओलिंपिक के लिए इस्तेमाल किए गए मुख्य स्टेडियम को भी शामिल किया गया. पिछले साल सफल विश्व कप के बाद फीफा अगले महिला टूर्नामेंट को व्यवसायिक रूप से आकर्षक बनाना चाहता है. तीसरा उम्मीदवार जापान सोमवार को हट गया था.ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के 5 में से 4.1 पॉइंट स्कोर थे, जबकि कोलंबिया के 2.8 थे. इस तरह से मेजबानी मिलने के बाद वर्ल्ड नंबर-7 ऑस्ट्रेलिया और वर्ल्ड नंबर-23 न्यूजीलैंड की टीमों ने टूर्नमेंट के लिए ऑटोमेटिक क्वॉलिफाइ कर लिया है. बिड लगाने वाली टीमों में कोलंबिया ने अभी तक क्वॉलिफाइ नहीं किया है.

बता दें कि इस विश्व कप में टीमों को बढ़ाकर 32 टीम का कर दिया गया है जो फ्रांस में 2019 में हुए पिछले चरण से आठ ज्यादा टीमें हैं

अब देखना ये होगा कि अगला वर्ल्ड कप कितना रोमांचक होगा.

Last Updated : Jun 26, 2020, 10:45 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.