ETV Bharat / sports

आर्सेनल ने चेल्सी को हराकर जीता 14वां एफए खिताब - एफए खिताब

कप्तान पिएर एमरिक आउबामेयांग ने दो गोल की मदद से आर्सेनल ने चेल्सी को 2-1 से मात देते हुए अपना 14वां एफए कप खिताब जीत लिया. उसके बाद मैनचेस्ट युनाइटेड ने 12 बार एफए कप का खिताब जीता है.

FA Cup trophy
FA Cup trophy
author img

By

Published : Aug 2, 2020, 2:10 PM IST

Updated : Aug 2, 2020, 9:33 PM IST

लंदन: आर्सेनल ने चेल्सी को 2-1 से मात देते हुए अपना 14वां एफए कप खिताब जीत लिया. वेम्ब्ले स्टेडियम में खेले गए मैच में कप्तान पिएर एमरिक आउबामेयांग ने दो गोल कर अपनी टीम को जीत दिलाई.

देखिए वीडियो

कप्तान ने यह दो गोल तब किए जब टीम एक गोल से पीछे थी. क्रिस्टियान पुलिसिक ने पांचवें मिनट में गोल कर चेल्सी को 1-0 से आगे कर दिया था.

चेल्सी की बराबरी हासिल करने की उम्मीदों को उस समय और झटका लग गया जब 73वें मिनट में माटेयो कोवाकिक को दूसरा पीला कार्ड मिला. उसने मैच का अंत नौ खिलाड़ियों के साथ किया क्योंकि प्रेडो को चोट के कारण स्ट्रेचर पर बाहर ले जाया गया. चेल्सी शुरुआत में हावी रही थी और पुलिसिक ने पांचवें मिनट में टीम को बढ़त दिला दी. वह एफए कप के फाइनल में गोल करने वाले पहले अमेरिकी खिलाड़ी भी बने.

FA Cup trophy, Arsenal beat Chelsea
एफए कप

आर्सेनल ने हालांकि 28वें मिनट में बराबरी कर ली. आउबामेयांग ने इस मिनट में पेनाल्टी को गोल में तब्दील कर अपनी टीम को बराबरी पर ला दिया.

FA Cup trophy, Arsenal beat Chelsea
एफए कप

चेल्सी के कप्तान सीजर अजपिलिसुएटा द्वारा फाउल किए जाने के कारण आर्सेनल को पेनाल्टी मिली थी. बाद में कप्तान को मांसपेशियों में खिंचाव के कारण बाहर जाना पड़ा. पुलिसिक को भी दूसरे हाफ में भी यही शिकायत हुई और उनकी जगह सब्सीटियूट को मैदान पर लाया गया.

FA Cup trophy, Arsenal beat Chelsea
एफए कप

परेशान दिख ही चेल्सी की मुसीबतें तब और बढ़ गई जब 67वें मिनट में आउबामेयांग ने दूसरा गोल कर अपनी टीम को 2-1 से आगे कर दिया. चेल्सी अपनी परेशानियों से उबर नहीं पाई और आर्सेनल ने अंतत: अपना 14वां एफए कप अपने नाम किया. वह इस टूर्नामेंट की सबसे सबसे सफल टीम है. उसके बाद मैनचेस्ट युनाइटेड ने 12 बार एफए कप का खिताब जीता है.

लंदन: आर्सेनल ने चेल्सी को 2-1 से मात देते हुए अपना 14वां एफए कप खिताब जीत लिया. वेम्ब्ले स्टेडियम में खेले गए मैच में कप्तान पिएर एमरिक आउबामेयांग ने दो गोल कर अपनी टीम को जीत दिलाई.

देखिए वीडियो

कप्तान ने यह दो गोल तब किए जब टीम एक गोल से पीछे थी. क्रिस्टियान पुलिसिक ने पांचवें मिनट में गोल कर चेल्सी को 1-0 से आगे कर दिया था.

चेल्सी की बराबरी हासिल करने की उम्मीदों को उस समय और झटका लग गया जब 73वें मिनट में माटेयो कोवाकिक को दूसरा पीला कार्ड मिला. उसने मैच का अंत नौ खिलाड़ियों के साथ किया क्योंकि प्रेडो को चोट के कारण स्ट्रेचर पर बाहर ले जाया गया. चेल्सी शुरुआत में हावी रही थी और पुलिसिक ने पांचवें मिनट में टीम को बढ़त दिला दी. वह एफए कप के फाइनल में गोल करने वाले पहले अमेरिकी खिलाड़ी भी बने.

FA Cup trophy, Arsenal beat Chelsea
एफए कप

आर्सेनल ने हालांकि 28वें मिनट में बराबरी कर ली. आउबामेयांग ने इस मिनट में पेनाल्टी को गोल में तब्दील कर अपनी टीम को बराबरी पर ला दिया.

FA Cup trophy, Arsenal beat Chelsea
एफए कप

चेल्सी के कप्तान सीजर अजपिलिसुएटा द्वारा फाउल किए जाने के कारण आर्सेनल को पेनाल्टी मिली थी. बाद में कप्तान को मांसपेशियों में खिंचाव के कारण बाहर जाना पड़ा. पुलिसिक को भी दूसरे हाफ में भी यही शिकायत हुई और उनकी जगह सब्सीटियूट को मैदान पर लाया गया.

FA Cup trophy, Arsenal beat Chelsea
एफए कप

परेशान दिख ही चेल्सी की मुसीबतें तब और बढ़ गई जब 67वें मिनट में आउबामेयांग ने दूसरा गोल कर अपनी टीम को 2-1 से आगे कर दिया. चेल्सी अपनी परेशानियों से उबर नहीं पाई और आर्सेनल ने अंतत: अपना 14वां एफए कप अपने नाम किया. वह इस टूर्नामेंट की सबसे सबसे सफल टीम है. उसके बाद मैनचेस्ट युनाइटेड ने 12 बार एफए कप का खिताब जीता है.

Last Updated : Aug 2, 2020, 9:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.