मेड्रिड : 2013-14 में ला लीगा का खिताब जीतने वाली एटलेटिको मेड्रिड ने कहा कि सिमोन के अंदर लक्षण नहीं पाया गया है और फिलहाल वह घर में खुद को आइसोलेट किए हुए हैं. शुक्रवार को शिमोन और बाकी टीम का परीक्षण किया गया था. क्लब ने ये नहीं बताया कि कोई और संक्रमित था.
![Atletico Madrid coach Diego Simeone](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/8789302_diego-simeone.jpg)
एटलेटिको मेड्रिड ने एक बयान में कहा, " शुक्रवार को पूरी टी का टेस्ट किया गया था, जिसमें मैनेजर का रिपोर्ट पॉजिटिव पाया गया है. भाग्यवश हमारे मैनेजर के अंदर किसी तरह का कोर्अ लक्षण नहीं दिख रहा है और वह अभी घर में खुद को आइसोलेट किए हुए हैं."
![Atletico Madrid coach Diego Simeone](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/8789302_diego-simeone-d.jpg)
एटलेटिको मेड्रिड को मंगलवार को नई श्रेणी में जगह बनाने वाली टीम केडिज के खिलाफ अपना दोस्ताना मैच खेलना है. इसके बाद टीम को इंग्लिश प्रीमियर लीग के 2020-21 सीजन में अपना पहला मैच 27 सितंबर को ग्रेनांडा के खिलाफ खेलना है.