ETV Bharat / sports

एटलेटिको मेड्रिड के कोच सिमोन कोरोना पॉजिटिव - डिएगो सिमोन कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए

स्पेनिश क्लब एटलेटिको मेड्रिड के कोच डिएगो सिमोन कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए हैं. क्लब ने इसकी जानकारी दी है.

Atletico Madrid coach Diego Simeone
Atletico Madrid coach Diego Simeone
author img

By

Published : Sep 13, 2020, 7:56 PM IST

मेड्रिड : 2013-14 में ला लीगा का खिताब जीतने वाली एटलेटिको मेड्रिड ने कहा कि सिमोन के अंदर लक्षण नहीं पाया गया है और फिलहाल वह घर में खुद को आइसोलेट किए हुए हैं. शुक्रवार को शिमोन और बाकी टीम का परीक्षण किया गया था. क्लब ने ये नहीं बताया कि कोई और संक्रमित था.

Atletico Madrid coach Diego Simeone
एटलेटिको मेड्रिड के कोच डिएगो सिमोन

एटलेटिको मेड्रिड ने एक बयान में कहा, " शुक्रवार को पूरी टी का टेस्ट किया गया था, जिसमें मैनेजर का रिपोर्ट पॉजिटिव पाया गया है. भाग्यवश हमारे मैनेजर के अंदर किसी तरह का कोर्अ लक्षण नहीं दिख रहा है और वह अभी घर में खुद को आइसोलेट किए हुए हैं."

Atletico Madrid coach Diego Simeone
कोच डिएगो सिमोन

एटलेटिको मेड्रिड को मंगलवार को नई श्रेणी में जगह बनाने वाली टीम केडिज के खिलाफ अपना दोस्ताना मैच खेलना है. इसके बाद टीम को इंग्लिश प्रीमियर लीग के 2020-21 सीजन में अपना पहला मैच 27 सितंबर को ग्रेनांडा के खिलाफ खेलना है.

मेड्रिड : 2013-14 में ला लीगा का खिताब जीतने वाली एटलेटिको मेड्रिड ने कहा कि सिमोन के अंदर लक्षण नहीं पाया गया है और फिलहाल वह घर में खुद को आइसोलेट किए हुए हैं. शुक्रवार को शिमोन और बाकी टीम का परीक्षण किया गया था. क्लब ने ये नहीं बताया कि कोई और संक्रमित था.

Atletico Madrid coach Diego Simeone
एटलेटिको मेड्रिड के कोच डिएगो सिमोन

एटलेटिको मेड्रिड ने एक बयान में कहा, " शुक्रवार को पूरी टी का टेस्ट किया गया था, जिसमें मैनेजर का रिपोर्ट पॉजिटिव पाया गया है. भाग्यवश हमारे मैनेजर के अंदर किसी तरह का कोर्अ लक्षण नहीं दिख रहा है और वह अभी घर में खुद को आइसोलेट किए हुए हैं."

Atletico Madrid coach Diego Simeone
कोच डिएगो सिमोन

एटलेटिको मेड्रिड को मंगलवार को नई श्रेणी में जगह बनाने वाली टीम केडिज के खिलाफ अपना दोस्ताना मैच खेलना है. इसके बाद टीम को इंग्लिश प्रीमियर लीग के 2020-21 सीजन में अपना पहला मैच 27 सितंबर को ग्रेनांडा के खिलाफ खेलना है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.