लंदन: एस्टन विला ने इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) के 2020-2021 सीजन मुकाबले में फुल्हम को 3-0 से हरा दिया. सोमवार को खेले गए इस मुकाबले में मिली जीत के बाद विला की टीम पिछले आठ मैचों से अजेय चल रही है, जिसमें पिछले सीजन में मिली छह जीत भी शामिल है.
एस्टन विला के लिए जैक ग्रेलिश ने चौथे, कोनोर हॉरिहेन ने 15वें और तिरोने मिंग्स ने 48वें मिनट में गोल किए. मिडफील्डर हॉरिहेन का लीग में 17 मैचों के बाद से ये पहला गोल है.
-
Aston Villa earn a big win 🦁#FULAVL pic.twitter.com/qu0sMv15j1
— Premier League (@premierleague) September 28, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Aston Villa earn a big win 🦁#FULAVL pic.twitter.com/qu0sMv15j1
— Premier League (@premierleague) September 28, 2020Aston Villa earn a big win 🦁#FULAVL pic.twitter.com/qu0sMv15j1
— Premier League (@premierleague) September 28, 2020
इस हार के बाद फुल्हम की टीम अपने शुरुआती तीन मैचों में 10 गोल खा चुकी है. वहीं, एस्टन विला की टीम घर से बाहर पिछले 27 मैचों के बाद पहली बार क्लीन शीट हासिल करने में सफल रही है.
इस जीत के बाद एस्टन विला की टीम दो मैचों में छह अंकों के साथ अंकतालिका में चौथे नंबर पर पहुंच गई है जबकि फुल्हम की तीन मैचों में ये लगातार तीसरी हार है.
ईपीएल के अन्य मुकाबले में मौजूदा चैंपियन लिवरपूल ने एनफिल्ड स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में आर्सेनल को 3-1 से हरा दिया. इस मुकाबले में लिवरपूल के लिए सादियो माने, रोबर्टसन और डियोगो जोटा ने गोल किए.