नई दिल्ली: कार्लोस विनिसियस ने दो गोल करने में मदद की जिससे टॉटेनहैम ने यूरोपा लीग फुटबॉल टूर्नामेंट में लास्क पर 3-0 से जीत हासिल की जबकि आर्सनल ने भी जीत से शुरुआत की.
आर्सनल ने एक गोल से पिछड़ने के बाद वापसी करके रैपिड वियना को 2-1 से हराया. प्रीमियर लीग के एक अन्य क्लब लीस्टर ने जोर्या लुहान्सक को 3-0 से शिकस्त दी.
एसी मिलान ने सेलटिक को 3-1 से पराजित किया जबकि रोमा ने भी शुरू में पिछड़ने के बाद यंग ब्वायज को 2-1 से हराया. ग्रेनाडा ने पीएसवी इंडहोवेन को हराकर उलटफेर किया.
रेंजर्सने ने स्टैंडर्ड लीग को 2-0 से हराने में कोई परेशानी नहीं हुई. नीदरलैंड की टीम अज अलकमार ने नैपोली को 1-0 से पराजित करके उलटफेर किया.
बता दें कि दूसरी तरफ UEFA चैंपियंस लीग में सबस्टिट्यूड खिलाड़ी अहमद हसन के इंजरी टाइम में दागे गोल की बदौलत ओलंपियाकोस ने चैंपियन्स लीग फुटबॉल टूर्नामेंट में मार्सिले को 1-0 से हराया.
मिस्र के हसन ने माथियू वालबुएना के क्रॉस पर हैडर से गोलकीपर स्टीव मंदांदा को छकाते हुए गोल किया.
यूनान की चैंपियन टीम के लिए इससे पहले 52वें मिनट में जियोर्जोस मसोरस ने भी गोल दागा था लेकिन वीडियो रिव्यू में इसे नकार दिया गया.
बता दें कि मैच के दौरान फुल टाइम तक सिर्फ एक ही गोल हो सका. एक अन्य चैंपियंस लीग के मुकाबले में रोमेलु लुकाकु के अंतिम लम्हों में दागे गोल की बदौलत कोरोना वायरस से जूझ रहे इंटर मिलान ने चैंपियन्स लीग फुटबॉल टूर्नामेंट में बोरूसिया मोनशेनग्लाबाख को 2-2 से बराबरी पर रोका.