लंदन: आर्सेनल ने यूरोपा लीग फुटबॉल टूर्नामेंट में क्वार्टर फाइनल के दूसरे चरण के मुकाबले में सलाविया पराहा को 4-0 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई.
एक रिपोर्ट के अनुसार, एक सप्ताह पहले क्वार्टर फाइनल के पहले चरण के मुकाबले में आर्सेनल और सलाविया के बीच मुकाबला 1-1 से ड्रॉ रहा था लेकिन आर्सेनल ने इस मैच को 4-0 से जीता जिसके बाद अग्रिगेट के आधार पर उसने 5-1 से जीत हासिल की.
इससे पहले, आर्सेनल की ओर से निकोलस पेपे ने 18वें मिनट में गोल कर टीम को शुरूआती बढ़त दिलाई.
-
Leading from the front ✊
— Arsenal (@Arsenal) April 15, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
🎺 @LacazetteAlex
🏆 #UEL pic.twitter.com/auzQMB8kZM
">Leading from the front ✊
— Arsenal (@Arsenal) April 15, 2021
🎺 @LacazetteAlex
🏆 #UEL pic.twitter.com/auzQMB8kZMLeading from the front ✊
— Arsenal (@Arsenal) April 15, 2021
🎺 @LacazetteAlex
🏆 #UEL pic.twitter.com/auzQMB8kZM
इसके बाद एलेक्सजांद्रे लाकाजेते ने 21वें मिनट में गोल कर आर्सेनल की बढ़त को 2-0 कर दिया. इसके तीन मिनट बाद ही 24वें मिनट में बुकायो साका के गोल ने आर्सेनल को 3-0 की बढ़त दिला दी.
पहला हॉफ खत्म होने तक आर्सेनल ने मैच में अपनी स्थिति मजबूत कर ली और उसे 3-0 की बढ़त हासिल हुई.
दूसरे हॉफ में सलाविया ने वापसी करने की कोशिश की लेकिन आर्सेनल ने उसे रोके रखा. एलेक्सजांद्रे ने इसके बाद 77वें मिनट में एक और गोल किया और स्कोर 4-0 कर मैच को एकतरफा बना दिया.
मोंटे कार्लो टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में पहुंचे नडाल, जोकोविच को मिली हार
आर्सेनल ने अंतिम समय तक अपनी बढ़त को कायम रखा जबकि सलाविया निर्धारित समय तक गोल कर पाने में असफल रही और उसे हार का सामना करना पड़ा.
सेमीफाइनल में आर्सेनल का सामना विलाररियल से होगा.