ETV Bharat / sports

मेसी ने बार्सिलोना के लिए 750वां मैच खेला, सुआरेज ने एटलेटिको को जीत दिलाई - ला लीगा में बार्सिलोना

लियोनेल मेसी ने बार्सिलोना की तरफ अपना 750वां और स्पेनिश फुटबॉल लीग ला लीगा में 500वां मैच खेलते हुए अपनी टीम को हुएस्का के खिलाफ 1-0 से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई.

Argentine striker Lionel Messi
Argentine striker Lionel Messi
author img

By

Published : Jan 4, 2021, 12:35 PM IST

बार्सिलोना: बार्सिलोना ने रविवार के ला लीगा मैच में ह्यूस्का पर एक आरामदायक जीत हासिल की. क्लब के लिए अर्जेंटीना के दिग्गज लियोनेल मेसी की 500 वीं लीग में उन्होंने ह्यूसेका को 1-0 से हराया. मेसी अब जावी हर्नांडेज के 505 मैचों के लंबे समय तक के मौजूदा रिकॉर्ड से केवल पांच पीछे है.

बार्सिलोना की तरफ से सर्वाधिक मैच खेलने के रिकॉर्ड में मेस्सी केवल झावी हर्नानडेज से पीछे हैं. हर्नानडेज सभी प्रतियोगिताओं में 767 मैच बार्सिलोना की तरफ से खेले थे जिनमें ला लिगा के 505 मैच शामिल हैं. मेसी ने कुछ दिन पहले ही बार्सिलोना की तरफ से 644वां गोल करके पेले का किसी एक क्लब की तरफ से सर्वाधिक गोल करने का रिकॉर्ड तोड़ा था. पेले ने सांतोस की तरफ से ये रिकॉर्ड बनाया था.

मेसी ने खेल के 27वें मिनट फ्रैंकी डि जोंग के लिये गोल बनाया था. ये आखिर में निर्णायक गोल साबित हुआ. बार्सिलोना के 16 मैचों में 28 अंक हैं और वो अंकतालिका में फिर से शीर्ष स्थान हासिल करने वाले एटलेटिको मैड्रिड से 10 अंक पीछे है.

ये भी पढ़ें- ISL -7 : संघर्षरत हैदराबाद का फायदा उठाना चाहेगी चेन्नइयन

एटलेटिको ने लुई सुआरेज के अंतिम क्षणों में किए गये गोल की मदद से अलावेज को 2-1 से हराया. एटलेटिको के 15 मैचों में 38 अंक हो गये हैं और वो रीयाल मैड्रिड से दो अंक आगे हो गया है जिसके 17 मैचों में 36 अंक हैं.

बार्सिलोना: बार्सिलोना ने रविवार के ला लीगा मैच में ह्यूस्का पर एक आरामदायक जीत हासिल की. क्लब के लिए अर्जेंटीना के दिग्गज लियोनेल मेसी की 500 वीं लीग में उन्होंने ह्यूसेका को 1-0 से हराया. मेसी अब जावी हर्नांडेज के 505 मैचों के लंबे समय तक के मौजूदा रिकॉर्ड से केवल पांच पीछे है.

बार्सिलोना की तरफ से सर्वाधिक मैच खेलने के रिकॉर्ड में मेस्सी केवल झावी हर्नानडेज से पीछे हैं. हर्नानडेज सभी प्रतियोगिताओं में 767 मैच बार्सिलोना की तरफ से खेले थे जिनमें ला लिगा के 505 मैच शामिल हैं. मेसी ने कुछ दिन पहले ही बार्सिलोना की तरफ से 644वां गोल करके पेले का किसी एक क्लब की तरफ से सर्वाधिक गोल करने का रिकॉर्ड तोड़ा था. पेले ने सांतोस की तरफ से ये रिकॉर्ड बनाया था.

मेसी ने खेल के 27वें मिनट फ्रैंकी डि जोंग के लिये गोल बनाया था. ये आखिर में निर्णायक गोल साबित हुआ. बार्सिलोना के 16 मैचों में 28 अंक हैं और वो अंकतालिका में फिर से शीर्ष स्थान हासिल करने वाले एटलेटिको मैड्रिड से 10 अंक पीछे है.

ये भी पढ़ें- ISL -7 : संघर्षरत हैदराबाद का फायदा उठाना चाहेगी चेन्नइयन

एटलेटिको ने लुई सुआरेज के अंतिम क्षणों में किए गये गोल की मदद से अलावेज को 2-1 से हराया. एटलेटिको के 15 मैचों में 38 अंक हो गये हैं और वो रीयाल मैड्रिड से दो अंक आगे हो गया है जिसके 17 मैचों में 36 अंक हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.